Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व के प्रख्यात खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने भारत को अपनी कप्तानी में विश्व चैपियन बनाया है। रोहित टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और अब वनडे से भी उनके संन्यास की खबर सामने आ रही है। दरअसल पिछले कुछ समय से खबरों के बाजार में रोहित शर्मा के संन्यास की खबर ने काफी सूर्खियां बटोरी हैं।
रोहित (Rohit Sharma) फिलहाल वनडे में बने हुए हैं , लेकिन अब कुछ विश्वसनीय सूत्रों का कहना है रोहित बहुत ही जल्द वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं। आईए जानते हैं इस खबर के पीछे की पूरी खबर के बारे में-
Rohit Sharma वनडे से ले सकते हैं संन्यास
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां में बने हुए हैं। कुछ दिनों से रिपोर्ट है कि रोहित टी20 और टेस्ट के बाद वनडे से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। दरअसल कुछ दिग्गज पत्रकारों और कुछ प्रख्यात मीडिया संस्थनों की रिपोर्ट के अनुसार रोहित जल्द ही अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बीसीसीआई उनके भविष्य को लेकर विचार विमर्श कर रही है। कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा आगामी वनडे विश्व कप तक टीम में नहीं बने रहेंगे।
Shubhankar Mishra
Ambati Rayudu
Donon Ko Aaj Jawaab Milega https://t.co/AL0Ic7iz3s
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) August 20, 2025
Chalo ek Aur retirement from cricket.
— Devendra Pandey (@pdevendra) August 20, 2025
ऑस्ट्रेलिया में खेल सकते हैं विदाई मैच
भारतीय टीम को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस सीरीज के शुरु होने से पहले ही रिपोर्ट्स का कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए यह दौरा फेयरवेल दौरा साबित हो सकता है। यह आखिरी मौका होगा जब फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते देख पाएंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली इसके बाद अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लगा सकते हैं। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई अब आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए के लिए इन खिलाड़ियों को नहीं देख रही है।
टी20 और टेस्ट से ले चुके हैं संन्यास
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पहले ही टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। बता दें दोनो पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद अपने टी20 करियर पर विराम लगा दिया था। इसके बाद उन्होंने इस साल इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले सोशल मीडिया पर अपने टेस्ट रिटायरमेंट की जानकारी फैंस को दी। रोहित ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए 7 मई को टेस्ट संन्यास की घोषणा की थी वहीं विराट ने 12 मई को इंस्टा पोस्ट के जरीए संन्यास का ऐलान किया।
FAQs
रोहित शर्मा कितने वनडे मैच खेले हैं?
रोहित शर्मा ने आखिरी वनडे मैच कब खेला था?
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025: तैयार हुई रिजेक्टेड प्लेयर्स की प्लेइंग-XI, चुनी हुई टीम से भी कहीं ज्यादा है दमदार