Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर पिता बने हैं, जिस वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में खेलते दिखाई नहीं दे रहे हैं। अब तक यह खबर आ रही थी कि वह दूसरे टेस्ट मैच में खेलते दिखाई दे सकते हैं। लेकिन ऐसा होने के न के बराबर आसार दिखाई दे रहे हैं।
चूंकि हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एडिलेड टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और रोहित किस वजह से दूसरा टेस्ट भी मिस कर सकते हैं।
एडिलेड टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं Rohit Sharma
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह ने हाल ही में दूसरे बच्चे को जन्म दिया है, जिस वजह से रोहित पहले टेस्ट मैच में खेलते दिखाई नहीं दे रहे हैं। अब तक खबर आ रही थी कि वह दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं और कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। मगर हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कप्तान ने बीसीसीआई ने थोड़ा और समय मांगा, जिस वजह से वह दूसरा टेस्ट भी मिस कर सकते हैं। मौजूदा जानकारी के अनुसार ईशान किशन को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
ईशान किशन को मिल सकता है मौका
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने ईशान किशन के हालिया प्रदर्शन से प्रभावित होकर उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया में शामिल करने का फैसला किया है और वह रोहित शर्मा की जगह खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी तक बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया है। लेकिन ऐसा हो सकता है। मालूम को कि ईशान किशन ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेला था।
कुछ ऐसा है ईशान का हालिया प्रदर्शन
भारत के स्टार युवा बल्लेबाजों में से एक ईशान किशन ने अपने बीते कुछ मैचों में काफी दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने सबसे पहले बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में शतक जड़ा था। इसके बाद वह दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में भी कहर ढाते दिखाई दिए थे। उन्होंने दलीप ट्रॉफी में 111 और रणजी में 101 रनों की पारी खेली है। बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसम्बर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।