Rohit Sharma: पाठकों! इंडियन क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव अब लगभग तय माना जा रहा है। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब उनकी ODI कप्तानी भी खतरे में दिखाई दे रही है।
शायद बीसीसीआई (BCCI) 2027 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए नई रणनीति बना रहा है, और इसी बीच अंबाती रायडू ने साफ कहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारत का अगला ODI कप्तान सिर्फ़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) होना चाहिए।
श्रेयस अय्यर पर रायडू का भरोसा
दरअसल, पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने हाल ही में कहा कि टीम इंडिया को अब भविष्य की ओर देखना होगा। असल में उनका मानना है कि श्रेयस अय्यर शांत स्वभाव के साथ टीम को बेहतरीन तरीके से लीड कर सकते हैं। साथ ही रायडू ने कहा – “श्रेयस ने पहले केकेआर (KKR) को चैंपियन बनाया, फिर पंजाब जैसी युवा टीम को फाइनल तक पहुंचाया।
कोई उन्हें मौका नहीं दे रहा था लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी से सबको चौंका दिया है। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारत का कप्तान श्रेयस अय्यर को ही बनना चाहिए।”
Also Read: 100 रन भी नहीं बना पाई बांग्लादेश सीनियर टीम , अंडर-15 लड़कों ने सिखाया सबक, क्रिकेट में हुई थू-थू
श्रेयस के कप्तानी में शानदार रिकॉर्ड
इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने आईपीएल (IPL) में खुद को एक सफल कप्तान के रूप में साबित किया है। याद दिला दें उन्होंने अब तक तीन अलग-अलग फ्रेंचाइज़ी को फाइनल तक पहुंचाया है – 2020 में दिल्ली कैपिटल्स, 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और 2025 में पंजाब किंग्स।
इनमें से केकेआर (KKR) को उन्होंने चैंपियन भी बनाया। लिहाज़ा, यह दिखाता है कि दबाव की घड़ी में वह सही फैसले लेना जानते हैं। वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई ने 5 बार आईपीएल (IPL) ट्रॉफी जीती थी।
श्रेयस ODI में भरोसेमंद बल्लेबाज भी है
और तो और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह ही श्रेयस अय्यर भी भारतीय ODI टीम के लिए अहम बल्लेबाज रहे हैं। आकड़ो के हिसाब से उन्होंने 70 से ज्यादा ODI मैच खेले हैं और लगभग 50 की औसत से 2800 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं खास बात यह है कि उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 100 के आसपास है, जो आज के दौर में ODI क्रिकेट की जरूरत है। साथ ही अय्यर ने 5 शतक और 20 से ज्यादा अर्धशतक बनाकर साबित किया है कि वह लंबे समय तक भारतीय टीम की रीढ़ बन सकते हैं।
ICC टूर्नामेंट्स में भरोसेमंद प्रदर्शन
बता दें 2023 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में अय्यर भारत के टॉप रन स्कोरर्स में से एक रहे। याद दिला दें वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई उनकी शतक वाली पारी आज भी क्रिकेट फैंस को याद है। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए, जिससे भारत को खिताब जीतने में मदद मिली। शायद यही वजह है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद उन्हें भविष्य का ODI कप्तान माना जा रहा है।