रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने में व्यस्त है. इस श्रृंखला के समाप्त होते ही टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के (IND vs NZ) खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
इस श्रृंखला में टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं और इसी कड़ी में भारतीय स्क्वॉड में कुछ नए प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है. इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ केएल राहुल करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
Rohit Sharma और केएल राहुल कर सकते हैं ओपनिंग
दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज में भी टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. ऐसे में वे भारत की तरफ से पारी की शुरुआत भी करेंगे और उनके साथ केएल राहुल को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है.
बता दें कि नवंबर में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और ऐसे में भारत को तीसरे ओपनर की तलाश है. इसी वजह से इस श्रृंखला में यशस्वी जायसवाल के स्थान पर राहुल को आजमाया जा सकता है ताकि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार रहें.
ऋतुराज गायकवाड़ को भी मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
हालाँकि, कीवी टीम के खिलाफ इस खिलाड़ी को नंबर-3 पर शुभमन गिल के स्थान पर आजमाया जा सकता है. तो वहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं. इस सीरीज में कोहली अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे क्योंकि वे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में कुछ खास नहीं कर सके थे.
तो वहीं पाँचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है. पंत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में भी पाँचवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी और ऐसे में इस श्रृंखला में भी उन्हें इसी नंबर पर भेजा जा सकता है.
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.