Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टेस्ट से संन्यास लेकर बुरे फंसे रोहित-विराट, इस वजह से BCCI नहीं देगी पेंशन

टेस्ट से संन्यास लेकर बुरे फंसे रोहित-विराट, इस वजह से BCCI नहीं देगी पेंशन

Rohit Sharma and Virat Kohli: भारत के क्रिकेट इतिहास में जब भी जबरदस्त बल्लेबाज और कप्तानों का जिक्र किया जाएगा तो उसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का जिक्र जरूर होगा। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल टीम इंडिया को जिताया, जबकि विराट ने टेस्ट में भारत को अलग स्तर तक पहुँचाया। हालांकि, अब ये दोनों दिग्गज अपने खेल के अंतिम पड़ाव पर हैं। इन दोनों ने टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है लेकिन वनडे में खेल रहे हैं।

सिर्फ दो फॉर्मेट से संन्यास लेने के कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली का काफी नुकसान हो रहा है, क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से इन दोनों ही खिलाड़ियों को पेंशन नहीं दी जा रही है। बोर्ड ने रिटायर हो चुके खिलाड़ियों के लिए पेंशन प्लान बनाया हुआ है लेकिन इसके लिए कुछ नियम भी हैं। रोहित-विराट को पेंशन क्यों नहीं मिल रही है, इसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।

रोहित और विराट को BCCI क्यों नहीं देता पेंशन?

टेस्ट से संन्यास लेकर बुरे फंसे रोहित-विराट, इस वजह से BCCI नहीं देगी पेंशन

दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) खिलाड़ियों को काफी बड़ी मात्रा में मैच फीस देता है। साथ ही संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को भी हर महीने पेंशन के रूप में बड़ी कीमत मिलती है। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी बीसीसीआई पेंशन देता होगा लेकिन ऐसा नहीं है। रोहित और विराट को बीसीसीआई की तरफ से एक भी रुपये की पेंशन अभी नहीं मिलती है।

दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) सिर्फ उन खिलाड़ियों को ही पेंशन देता है जो इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह रिटायर हो जाते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अभी तक सिर्फ दो फॉर्मेट से ही संन्यास लिया है। इन दोनों ने T20I और टेस्ट को अलविदा कहा है, जबकि वनडे में अभी भी खेलने के लिए उपलब्ध हैं। इसी वजह से बोर्ड इन्हें तब तक पेंशन नहीं देगा, जब तक ये दोनों वनडे से भी संन्यास नहीं ले लेते।

BCCI की तरफ से कितनी पेंशन दी जाती है?

साल 2022 से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा बड़ी रकम पेंशन के रूप में नहीं मिलती थी लेकिन फिर बीसीसीआई (BCCI) ने इसमें वृद्धि की घोषणा की। अब पुरुषों में, पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों को 30,000 रुपये मिलते हैं, जबकि पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों को 60,000 रुपये दिए जाते हैं। वहीं, कुछ को 70,000 रुपये भी दिए जाते हैं। महिला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को 52,500 रुपये मिलते हैं, जबकि 2003 से पहले रिटायर हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को अब 45,000 रुपये मिलते हैं।

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में हो सकती है रोहित और विराट की वापसी

रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आए थे। इन दोनों के इंग्लैंड दौरे पर खेलने की उम्मीद थी लेकिन मई में दोनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट से संन्यास ले लिया। रोहित और विराट ने टी20 इंटरनेशनल को पहले ही अलविदा कह दिया था और टेस्ट से रिटायर होने के कारण अब ये सिर्फ वनडे में ही खेलने के लिए उपलब्ध हैं।

भारत की अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। इस सीरीज की शुरुआत 14 अक्टूबर से होनी है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि रोहित और विराट इस सीरीज का हिस्सा होंगे और अपने बल्ले से धमाल मचाएंगे। 2027 वर्ल्ड कप के लिहाज से इन दोनों के प्रदर्शन भी सभी की नजर रहने वाली है।

FAQs

रोहित शर्मा और विराट कोहली इंटरनेशनल में कितने फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं?
रोहित शर्मा और विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में दो फॉर्मेट (टेस्ट और T20I) से संन्यास ले चुके हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए कब खेलते दिखेंगे?
रोहित शर्मा और विराट कोहली के अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते दिखाई देने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: AFG vs UAE, Match Prediction in Hindi: पहली पारी में 220 रन बना दे ये टीम, तो जीत पक्की, सीधे मिलेगा फ़ाइनल का टिकट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!