चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब को अपने नाम किया है। रोहित ने फाइनल मुकाबले में 76 रनों की अहम पारी खेली थी और इस पारी के बाद इन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” का अवॉर्ड भी दिया गया था। हालांकि विराट कोहली का बल्ला इस मैच में नहीं चल पाया लेकिन बल्लेबाजों ने इनकी कमीं को महसूस नहीं होने दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बारे में खबर आई है कि, अब इनका डिमोशन होने जा रहा है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Champions Trophy 2025 के बाद हुआ रोहित और विराट का डिमोशन!
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 12 सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल में जीत हासिल की है। लेकिन इसके साथ ही अब कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इनकी सैलरी में कटौती करते हुए दिखाई देगी। दरअसल बात यह है कि, ये अब तीनों ही प्रारूपों का हिस्सा नहीं हैं और इसी वजह से इन्हें अनुअल कॉन्ट्रैक्ट में A+ की कैटेगरी से हटाया जा सकता है। A+ की कैटेगरी में वहीं खिलाड़ी शामिल होते हैं जो तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम का हिस्सा होते हैं।
इस कैटेगरी में शामिल होंगे रोहित-विराट
अब जब रोहित शर्मा और विराट कोहली को आईसीसी की मैनेजमेंट के द्वारा डिमोट किया जाएगा तो फिर इन्हें A कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा मार्च महीने के आखिरी में जारी होने वाली सूची में इन्हें A कैटेगरी में में शामिल कर लिया जाएगा। इस कैटेगरी में आने के बाद रोहित और विराट कोहली को बीसीसीआई के द्वारा 5 करोड़ रुपए सालाना का भुगतान किया जाएगा। अभी तक ये दोनों ही खिलाड़ी 7 करोड़ रुपए सालाना तनख्वाह बीसीसीआई से ले रहे थे।
ये खिलाड़ी बन सकते हैं A+ कैटेगरी का हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2025-26 के सालाना सत्र के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा 2 नए खिलाड़ियों को A+ कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट ऑलराउंडर अक्षर पटेल और शुभमन गिल को प्रमोट कर सकती है। क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।