टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय रणजी ट्रॉफी 2024-25 में हिस्सा ले रहे हैं और जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इन्होंने बेहद ही खतरनाक अंदाज से बल्लेबाजी करने की कोशिश की थी। लेकिन पहली पारी में ये बेहद ही कम स्कोर पर आउट हो गए और दूसरी पारी में ये 28 रन ही बना पाए।
इनके बाद अब खबर आई है कि, विराट कोहली भी रणजी क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने वाले हैं। विराट 30 जनवरी से दिल्ली के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट ने रणजी खेलने का फैसला किया है तभी से सोशल मीडिया पर इनकी फीस को लेकर तरह-तरह की खबरें भी वायरल हो रही हैं।
Rohit Sharma को एक रणजी मैच के मिलेंगे इतने पैसे

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब रणजी क्रिकेट में खेलने का फैसला किया तो सोशल मीडिया पर इनकी सैलरी को लेकर तरह-तरह की खबरें वायरल होने लगी। बीसीसीआई के नियमों के आधार पर रोहित शर्मा को एक रणजी मैच खेलने के लिए 2 लाख 40 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा। रोहित ने रणजी में 59 मैच खेले हैं और नियमों के आधार पर जो खिलाड़ी 40 से अधिक रणजी मैच खेला है उसए प्रति दिन 60 हजार रुपए दिए जाएंगे।
विराट कोहली को मिलेंगे इतने लाख
टीम इंडिया के पूर्वकप्तान और बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली के हवाले से भी यह खबर आई है कि, 30 जनवरी से होने वाले मुकाबले में ये दिल्ली के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। विराट ने रणजी क्रिकेट में कुल 23 मुकाबले खेले हैं और बीसीसीआई की नियमावली के मुताबिक इन्हें प्रत्येक मैच के 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। बीसीसीआई ने यह नियम बनाया है कि, जो भी खिलाड़ी 21 से 40 मैचों के दरमियान रणजी मैचों में हिस्सा लिया है उसए हर प्रतिदिन 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
इस प्रकार है वेतनमान का नियम
बीसीसीआई ने पिछले कुछ सालों में डोमेस्टिक क्रिकेट में खिलाड़ियों का वेतन मान बढ़ाया है। नए नियमों के मुताबिक जो खिलाड़ी रणजी क्रिकेट में 40 से ऊपर मैच खेला है उसे एक मैच के 2 लाख 40 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं जो खिलाड़ी रणजी में 21 से 40 मैचों के बीच में है उसे हर एक मैच में 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं जो खिलाड़ी 40 से कम मैचों में हिस्सा लिया है उसए 1 लाख 60 हजार रुपए दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6..’, पाक टीम के चाचा की बैटिंग से थर-थर कांपी धरती, 75 मिनट तक गेंदबाजों को नचाया, फिर 45 गेंद पर शतक जड़ रचा इतिहास