टीम इंडिया इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है। लेकिन अब खबरें आई हैं कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और इनकी जगह पर शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा 2 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू का भी मौका दिया जा सकता है। सभी समर्थक अब इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Rohit Sharma-विराट कोहली नहीं होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा
खबरें आई हैं कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें आराम देने का फैसला किया जा सकता है ताकि ये सेमीफाइनल मुकाबले केपहले पूरी तरह से फ्रेश फ़ील करें। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को भी मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। भारतीय टीम के सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
2 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की प्लेइंग 11 में 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का भी मौका दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को मौका दिया जाएगा। ये दोनों ही खिलाड़ी अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं खेले हैं और ऐसे में यह मुकाबला इन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए एक तरह से डेब्यू मुकाबला साबित होगा। सभी समर्थक इस नए समीकरण को जानने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 में अनसोल्ड रहने वाले इब्राहिम जादरान की चमकी किस्मत, इस टीम में हो सकती अफ़ग़ानी बल्लेबाज की एंट्री