Rohit Sharma and Virat Kohli will not play Asia Cup 2025, knowing the reason will bring tears to your eyes

Asia Cup 2025: टीम इंडिया वर्तमान में एशिया कप की चैंपियन है और इस साल एक बार फिर से एशिया कप का आयोजन किया जाना है। इस बार एशिया कप के होस्टिंग राइट्स भारत के पास है। डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते टीम इंडिया की कोशिश है कि वो अपने खिताब को बचा सकें और इसके लिए टीम अभी से ही तैयारी में जुटी हुई है।

लेकिन टीम इंडिया को पिछली बार एशिया कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस बार एशिया कप में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप में किस कारण से विराट और रोहित को टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल सकता है।

टी20 फॉर्मेट से रोहित और विराट ने ले लिया हैं संन्यास

एशिया कप 2025 नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा-विराट कोहली, वजह जानकार आपके भी आएंगे आंसू 1

दरअसल इस बार एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जाना है। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने के बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इस बार एशिया कप सितंबर और अक्टूबर में खेला जाएगा।

टीम इंडिया एशिया कप खिताब जीतने के मामले में टॉप पर है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 संन्यास के कारण ही वो अब इस एशिया कप के चलते खेलते हुए नहीं दिखेंगे। एशिया कप में इस बार टीम इंडिया अपने खिताब को बचाने की तैयारी में है, जिसके लिए टीम जोरो शोरों से तैयारी करने में लगी हुई हैं।

खिताब बचाने की तैयारी में टीम इंडिया

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से पिछली बार का एशिया कप जिताने में बहुत अहम रोल अदा किया था। दोनों ने श्रीलंका में हुए एशिया कप में काफी अच्छा खेल दिखाया था, जिसके चलते टीम इंडिया चैंपियन बनी थी।

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं टूर्नामेंट

अगले साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जाना है, जिसके कारण इस बार टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ही इसका आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जायेगा।

एशिया कप जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव टी20 में टीम इंडिया के कप्तान है और वो पहली बार किसी द्विपक्षीय सीरीज के अलावा किसी मल्टीनेशन टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए दिखेंगे। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक सभी द्विपक्षीय सीरीज जीती है।

Also Read: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, तो जायसवाल कप्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया!