टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्डकप 2024 के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। इस वर्ल्डकप के बाद विराट कोहली ने कहा था कि, मैं और रोहित चाहते थे कि, हम दोनों ही लोग जीत के साथ क्रिकेट के इस प्रारूप को अलविदा कहें।
अब जब विराट कोहली ने टी20 वर्ल्डकप के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है उसी वजह से सोशल मीडिया पर यह भी खबर आ रही थी कि, अन्य बड़े प्रारूपों को जीतने के बाद ये क्रिकेट के बाकी दो प्रारूपों से भी संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इस दिन ओडीआई से संन्यास लेंगे Rohit Sharma-कोहली

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए ही दिखाई देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अब अपने संन्यास के बारे में विचार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों ही क्रिकेट दिग्गज आगामी कुछ सालों तक ओडीआई क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आगामी ओडीआई क्रिकेट वर्ल्डकप के बाद अपने संन्यास के बारे में विचार करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
WTC 2027 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं दोनों दिग्गज
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बारे में यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, ये दोनों WTC 2027 के चक्र के समाप्त होने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अभी अलविदा कह सकते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा समय में भारतीय बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी हैं और ऐसे में ये अपनी अनुपस्थिति में ये टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में भी चैंपियन बनाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ये खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस
अगर बात करें टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिप्लेसमेंट की तो मैनेजमेंट ने अभी से ही इनके रिप्लेसमेंट के बारे में विचार करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को इनके रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि अन्य खिलाड़ियों के नाम के ऊपर भी चर्चा की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जडेजा-अश्विन, ये 2 मिस्ट्री स्पिनर करेंगे रिप्लेस, दोनों खेलेंगे डेब्यू मैच