Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा और इसके लिए आईसीसी के द्वारा आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है। अब जल्द से जल्द इसके लिए शेड्यूल का भी ऐलान किया जाएगा। इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू में खेलते हुए दिखाई देगी और पाकिस्तान ने भी खास शर्तों के ऊपर इस बात पार हामी भरी है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई के द्वारा भी तैयारियां की जा रही हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम ऐलान किया जाएगा उसमें कई बड़े बदलाव दिखाई दे सकते हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम नए बल्लेबाजी क्रम के साथ उतर सकती है।

Champions Trophy 2025 में ये दो होंगे टीम इंडिया के लिए ओपनर

Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में की बड़े बदलाव दिखाई दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी को सलामी जोड़ी के रूप में भेजा जा सकता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है और कोहली 4 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

दिग्गजों को मिल सकता है मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें की खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चयनसमिति के द्वारा इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के साथ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। वहीं युवा खिलाड़ियों के तौर पर मैनेजमेंट के द्वारा रियान पराग, जायसवाल, अर्शदीप जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दे सकती है।

Champions Trophy 2025 के लिए संभावित भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पाण्ड्या, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी। 

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6..’ गेंदबाजों की शामत! मिलर ने दिखाया किलर शो, दनादन छक्के जड़ भारत के पड़ोसी मुल्क के खिलाफ ठोका सबसे तेज शतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...