T20 World Cup
T20 World Cup

इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL के 17वें सीजन को आयोजित किया जा रहा है और आईपीएल का यह सीजन सभी देशों के खिलाड़ियों के लिए अभूत अधिक महत्वपूर्ण है। चूंकि, इस आईपीएल के ठीक बाद T20 World Cup है और IPL सभी खिलाड़ियों के लिए यह एक ट्रायल के समान है, जो भी खिलाड़ी इस मेगा इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करता है उसे अपनी टीम के लिए T20 World Cup खेलने का मौका दिया जा सकता है।

T20 World Cup के लिए भारतीय मैनेजमेंट ने भी अपनी कमर कस ली है और खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्टेड किया जा रहा है। इसके साथ ही पिछले दिनों ही टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने T20 World Cup के लिए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों के बारे में भी हिंट दिया था।

T20 World Cup में ये जोड़ी करेगी पारी की शुरुआत

Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal
Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal

BCCI की मैनेजमेंट T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बतौर ओपनर शामिल किया जाएगा। ये दोनों ही खिलाड़ी एक लंबे समय से भारतीय टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहे हैं और इसी वजह से यही खिलाड़ी T20 World Cup में भी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे।

बेहद शानदार है दोनों का रिकॉर्ड

अगर मैनेजमेंट T20 World Cup के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को बतौर सलामी बल्लेबाज चुनती है तो फिर यह टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण रहेगा, ये दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए ये हैं और इसी वजह से इनका हालिया फ़ॉर्म भी बेहतर है।

अगर बात करें इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तो एक ओर जहां रोहित शर्मा ने 151 टी20 मैचों में 140 की स्ट्राइक रेट और 31.80 के औसत से 3974 रन बनाए हैं तो वहीं जायसवाल ने अपने 17 मैचों के छोटे से करियर में ही 33.46 की औसत और 161.93 के स्ट्राइक रेट से 502 रन बनाए हैं।

5 जून से T20 World Cup में अभियान की शुरुआत करेगी टीम इंडिया

T20 World Cup में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ है और यह मुकाबला अमेरिका में खेला जाएगा। वहीं इस T20 World Cup का सबसे हाइलाइटेड मुकाबला टीम इंडिया 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा, जबकि 12 जून को टीम इंडिया को यूएसए के साथ तो वहीं ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच टीम इंडिया को 15 जून के दिन कनाडा के खिलाफ खेलना है।

इसे भी पढ़ें – मोहम्मद सिराज के लिए काल बना 21 साल का खूंखार तेज गेंदबाज, भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम से काटा पत्ता 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...