भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब को अपने नाम कर लिया है और इस जीत का सेहरा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के सिर सजा है। शानदार पारी की वजह से कप्तान रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया है। रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी खिलाड़ियों और समर्थकों का धन्यवाद दिया है और इसके बाद इन्होंने भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों की तारीफ की है।
Rohit Sharma ने स्पिनर्स को बताया महत्वपूर्ण

टीम इंडिया के बेहतरीन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो इन्होंने भारतीय स्पिनर्स की खूब तारीफ की है। भारतीय कप्तान ने कहा कि, “जब आप ऐसी पिच पर खेल रहे होते हैं तो फिर स्पिनर्स की भूमिका बेहद ही महत्वपूर्ण हो जाती है। मुझे खुशी है कि, हमारे स्पिनर्स ने शानदार काम किया और सभी ने आवश्यकता के अनुसार गेंदबाजी की और किसी ने भी हमे निराश नहीं किया है। स्पिनर्स ने पिच के रवैये को समझा और उसी के अनुसार प्लान को एग्जीक्यूट किया।”
केएल राहुल की भी करी तारीफ
टीम इंडिया के शानदार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के बारे में बात करते हुए कहा कि, “वो बेहद ही शानदार खिलाड़ी है। वो हमेशा शांत रहता है और जब जरूरत होती है तो उसी के अनुसार शॉट्स खेलता है। उसकी इसी काबिलियत की वजह से ही हम उसे अंत में बल्लेबाजी करने के लिए भेज रहे थे और बेहद ही खुशी है कि, उसने हमारी उम्मीदों को जीवित रखा और अंत में बेहद ही शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।”
हार्दिक पंड्या से भी हुए हिटमैन प्रभावित
टीम इंडिया के शानदार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हार्दिक के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, “हार्दिक पंड्या बेहद ही शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने इस पूरे ही टूर्नामेंट में बेहतरीन शॉट्स खेले हैं। आखिरी नंबरों में आकर वो भारतीय टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं और भारतीय टीम की इस अभियान में इनका भी योगदान सराहनीय है।” इन खिलाड़ियों के साथ ही कप्तान रोहित ने वरुण चक्रवर्ती के बारे में भी बातचीत करते हुए उन्हें बेहद ही अहम खिलाड़ी बताया है।