Rohit Sharma refused to eat the cake: दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के कारण टीम इंडिया पर काफी दबाव था। फैंस चाहते थे कि भारत कम से कम वनडे सीरीज में अच्छा करे और टीम इंडिया ने ऐसा ही किया। दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से हराया। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला विशाखापट्ट्नम में खेला गया, जिसे 9 विकेट से भारत ने अपने नाम किया और सीरीज पर भी कब्जा जमाया।
सीरीज जीतने के बाद होटल में टीम इंडिया ने खिलाड़ियों ने केक काटकर जश्न मनाया लेकिन इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने केक खाने से खास वजह से इनकार कर दिया, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वनडे सीरीज जीत के केक को Rohit Sharma ने खाने से किया मना
आप सोच रहे होंगे कि भारत के वनडे सीरीज जीतने के बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने केक खाने से क्यों इनकार कर दिया तो बता दें कि इसके पीछे उनकी सख्त डाइट है, जो वह वजन घटाने के बाद से ही फॉलो कर रहे हैं। इसी वजह से रोहित ने केक खाने से इनकार कर दिया।
दरअसल, विशाखापट्ट्नम वनडे के साथ ही सीरीज जीतने के बाद, भारतीय खिलाड़ियों ने होटल में इसका जश्न मनाया। शतकवीर यशस्वी जायसवाल ने केक काटा और उन्होंने पहले विराट कोहली को खिलाया और फिर रोहित की तरफ बढ़ें।
हालांकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) केक खाने से बचते नजर आए और मजाकिया अंदाज में बोले कि मोटा हो जाऊंगा वापस से। यह सुनकर वहां मौजूद सभी खिलाड़ी और अन्य लोग हंसने लगे। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
never in my life I would have imagined that virat would eat the cake but rohit tf 😭😭pic.twitter.com/oXzJzd53Y5
— Nush (@kyayaarcheeks) December 6, 2025
आपको बता दें कि इस साल में आईपीएल तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वजन काफी ज्यादा था। उनकी फिटनेस पर पिछले कई सालों से सवाल उठ रहे थे लेकिन तब उनका बल्ला बोल रहा था, इस वजह से वो इसको लेकर उतना गंभीर नहीं हुए। हालांकि, जब उन्होंने टी20 इंटरनेशनल के बाद टेस्ट से भी संन्यास ले लिया और वनडे में भी उनकी जगह पर सवाल खड़े होने लगे तो रोहित ने कड़ी मेहनत करने का फैसला किया और अपना वजह काफी कम किया।
अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत ही ज्यादा फिट हो गए हैं और वह मैदान पर भी बहुत एक्टिव नजर आते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान रोहित ने फील्डिंग के दौरान कई मौकों पर युवा खिलाड़ियों की तरह चुस्त फील्डिंग की और सभी को इम्प्रेस किया।
विशाखापट्ट्नम वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खेली शानदार पारी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतक के साथ की थी। हालांकि, दूसरे वनडे में उनका बल्ला नहीं चला था और वह सस्ते में आउट हो गए थे लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने अपनी क्लास दिखाई और एक शानदार पारी खेली। रोहित ने 73 गेंदों में 102.73 के स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और तीन छक्के भी आए।
अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की। रोहित अब इंटरनेशनल क्रिकेट में उन बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिनके नाम 20,000 या उससे ज्यादा रन दर्ज हैं।
FAQs
रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे में कितने रनों की पारी खेली?
तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने कौन सी बड़ी उपलब्धि अपने नाम की?
यह भी पढ़ें: कब कहाँ और कैसे देखें India vs South Africa के बीच की टी20 सीरीज, जानें किधर आएगी फ्री LIVE स्ट्रीम