Rohit Sharma: आईपीएल 2024 के सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में बेहद साधारण रहा था. आईपीएल 2024 के सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे अंतिम पायदान पर रही थी. ऐसे में मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन से पहले अपनी टीम में बड़े बदलाव करने का फैसला किया है.
जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के सीजन से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सूर्य और बुमराह को रिटेन कर सकती है वहीं हार्दिक पांड्या समेत 8 खिलाड़ियों की छुट्टी कर सकती है.
रोहित, बुमराह और सूर्या होंगे रिटेन
मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 (IPL 2025 Auction) के सीजन के ऑक्शन के आयोजन होने से पहले रिटेन खिलाड़ियों के तौर पर रोहित शर्मा (Mumbai Indians), जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को रिटेन करने का फैसला कर सकती है. यह तीनों ही दिग्गज भारतीय खिलाड़ी लंबे समय से आईपीएल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रतिनिधित्व कर रहे है.
जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि इन 3 खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले भी एक और बार रिटेन कर सकती है.
हार्दिक पांड्या समेत 8 खिलाड़ियों की हो गई है टीम से छुट्टी
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए आईपीएल 2024 के सीजन में कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभाल रहे थे. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का हाल बेहाल था. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं करेगी.
हार्दिक पांड्या के साथ- साथ फ्रेंचाइजी ईशान किशन, आकाश मढ़वाल, अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) , नमन धीर, नेहाल वढ़ेरा, टीम डेविड और मोहम्मद नबी को रिलीज़ करने का फैसला कर सकती है.
आईपीएल 2025 में रोहित नहीं सूर्य बन सकते है फ्रेंचाइजी के कप्तान
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में अगर फ्रेंचाइजी की ओनर नीता अंबानी अगर हार्दिक पांड्या को रिलीज़ करने का फैसला करती है. जो उनकी जगह पर फ्रेंचाइजी की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बजाए सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) के कंधो पर जा सकती है.
सूर्यकुमार यादव को हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करने का मौका मिला है. ऐसे में इस बात के आसार भी काफी अधिक है कि सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के बाद आईपीएल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए भी कप्तानी का जिम्मा उठा सकते है.