टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन इस सीरीज के आखिरी मैच में इन्होंने खुद को खराब फ़ॉर्म की वजह से बाहर कर लिया है। रोहित ने जब खुद को बाहर किया तो सभी को लगा कि, इस दिग्गज खिलाड़ी का क्रिकेट करियर अब लगभग समाप्ति की ओर है और ये जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। मगर इन्होंने मैच के दूसरे दिन एक इंटरव्यू में बताया कि, ये कब संन्यास का ऐलान करेंगे। रोहित शर्मा के समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
इस दिन संन्यास का ऐलान करेंगे Rohit Sharma
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हवाले से यह खबर आई थी कि, अब इन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मगर सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन इन्होंने मीडिया में एक इंटरव्यू दिया और इस इंटरव्यू के बाद सभी स्थिति साफ नजर आ रही है। रोहित शर्मा ने कहा कि, मैं संन्यास नहीं ले रहा हूँ मैंने टीम को जरूरत को ध्यान में रखते हुए खुद को बाहर कर रहा हूँ। इसी वजह से अब इनके समर्थक यह कयास ले रहे हैं कि, रोहित शर्मा आगामी कुछ टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
टीम के लिए हुए बाहर
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, पिछले कुछ समय से मेरा प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है और ये टीम के नतीजों के ऊपर असर डाल रहा है। मैंने टीम की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बाहर होने का फैसला किया है और जैसे ही मैं बल्लेबाजी में सहज महसूस करूंगा वैसे ही टीम में वापिस आ जाऊंगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, टी20 क्रिकेट में इन्होंने वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं। वहीं ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 265 मैचों की 257 पारियों में 49.16 की औसत से 10866 रन बनाए हैं। वहीं टी20 की बात करें तो इन्होंने इस प्रारूप में 159 मैचों की 151 पारियों में 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 3241 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! बॉर्डर-गावस्कर वाले 6 खिलाड़ी बाहर, भुवनेश्वर-शमी की एंट्री