टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय T20 World Cup में हिस्सा ले रहे हैं और पहले ही मुकाबले में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाई है। रोहित शर्मा की असली परीक्षा अब T20 World Cup में पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून के दिन होगी।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस खास मुकाबले के लिए अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कई खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका देते हुए दिखाई दे सकते हैं।
रोहित शर्मा दे सकते हैं इन 2 खिलाड़ियों को मौका

कुलदीप यादव
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में कहा जा रहा है कि, ये पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के अहम मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को शामिल करने के बारे में विचार कर सकते हैं। कुलदीप यादव का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा है और इसी वजह से इन्हें अक्सर ही प्लेइंग 11 में शमिल करने की मांग भी उठाई जाती है।
कुलदीप यादव ने अभी तक टी20 वर्ल्डकप में एक भी मैच नहीं खेला है और ऐसे में इन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है। कुलदीप यादव को मोहम्मद सिराज की जगह मौका देने के बारे में मैनेजमेंट विचार कर सकती है। कुलदीप यादव ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 35 मैचों की 34 पारियों में 6.74 की इकॉनमी रेट और 14.1 की औसत से 59 विकेट अपने नाम किए हैं।
संजू सैमसन
बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने T20 World Cup की टीम में शामिल किया है और इन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई मुकाबला नहीं खेला है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा इन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाते हुए दिखाई दे सकते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो संजू सैमसन को चोटिल ऋषभ पंत की जगह पर प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। अगर बात करें संजू सैमसन के टी20 क्रिकेट करियर की तो इन्होंने अभी तक के करियर में खेले गए 25 मैचों की 22 पारियों में 133.1 की स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ भरत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
इसे भी पढ़ें – भारत के ग्रुप की पॉइंट्स टेबल हुई दिलचस्प, पाकिस्तान बाहर, तो भारत समेत रैंकिंग के 18वें नंबर की टीम कर रही क्वालीफाई