रोहित शर्मा (Rohit Sharma): आईपीएल 2025 (IPL 2025) की सुगबुगाहट अभी से ही शुरू हो गई है. अगले सीजन के रिटेंशन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए नियम पारित कर दिए हैं और इसके तहत सभी टीमें अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं.
आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल, दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई को छोड़ने का पूरी तरह से मन बना लिया है और अब वे इस टीम के साथ अपना सारा नाता तोड़ना चाहते हैं.
मुंबई को छोड़ सकते हैं Rohit Sharma
दरअसल, आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ही ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई की टीम मैनेजमेंट से नाराज हैं और ऐसे में वे किसी दूसरी टीम का हाथ थाम सकते हैं. ऐसे में अब इन खबरों ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है और रोहित के मुंबई छोड़ने की खबर सामने आ रही है.
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित मुंबई का साथ छोड़कर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि हार्दिक पांड्या के मुंबई में शमिल होने के बाद से ही रोहित नाराज हैं और इसी वजह से वे मुंबई को छोड़ने का फैसला कर सकते हैं.
जहीर खान ने भी छोड़ा मुंबई का साथ
बता दें कि हाल ही में भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज और मुंबई के हेड ऑफ क्रिकेट जहीर खान ने MI का साथ छोड़ दिया है. जहीर अब लखनऊ के साथ जुड़ गए हैं और उस टीम के मेंटोर बन गए हैं.
इसी वजह से रोहित (Rohit Sharma) को लेकर यह दावा और भी मजबूत हो जाता है कि शर्मा लखनऊ के साथ जुड़ सकते हैं. जहीर और रोहित अच्छे दोस्त हैं क्योंकि दोनों ने साथ में मिलकर मुंबई के लिए कई सालों तक अपनी सेवाएं दी हैं और इसी वजह से जहीर ये पूरी कोशिश करेंगे कि रोहित लखनऊ की टीम में शमिल हो जाएं.
नीता अंबानी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
मुंबई की ओनर नीता अंबानी के लिए आने वाला समय आसान नहीं रहना वाला है क्योंकि हार्दिक के आने की वजह से रोहित के साथ साथ अन्य खिलाड़ी भी नाराज हैं.
इस कड़ी में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से लेकर जसप्रीत बुमराह तक शामिल हैं. तो वहीं दूसरी तरफ ऐसी खबर भी सामने आ रही है कि यादव को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना कप्तान बनाने का ऑफर दिया है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई आखिर आने वाले समय में क्या फैसले लेती है.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के साथ हो गई बड़ी अनहोनी, दूसरी बार हुए चोटिल, अब शायद ही खेल पाएं क्रिकेट