Sydney Test: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का अपन आखिरी मैच खेल रही है। जिसमें पहले दिन का मैच खत्म हुआ। इस मैच में भारत के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया और टीम महज 185 के स्कोर पर ही सिमट गई।
हालांकि सिडनी टेस्ट में भारतीय टी में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला। सिडनी टेस्ट से टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप कर दिया गया है। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्म के नाम एक शर्मनाक रोकॉर्ड आया है।
रोहित के नाम जुड़ा एक शर्मनाक रिकॉर्ड
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का आखिरी मैच खेल रही है, जिसमें रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया है। उनकी खराब फॉर्म के कारण रोहित को ड्रॉप किया गया। बता दें टीम से ड्रॉप होते ही रोहित के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।
बता दें रोहित पहले ऐसे भारतीय कप्तान हैं जिन्हें मैनेजमेंट ने कप्तान होने के बावजूद प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया है।
🚨Breaking
Rohit Sharma became the first Indian captain to get dropped from the playing XI by the management. pic.twitter.com/CNTZmWPECg
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) January 2, 2025
रोहित का शर्मनाक प्रदर्शन
बता दें टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से बहुत ही खराब दौर से गुजर रहे हैं। जिस कारण उन्हें आखिरी टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया है। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की बात की जाए तो रोहित के बल्ले से रन नहीं बन पा रहे हैं लेकिन उसके बाद भी उन्हें लगातार मौका दिया जा रहा था। अगर रोहित की पिछले 15 पारियों में केवल 209 रन ही बनाए हैं। वहीं रोहित ने BGT सीरीज की 5 पारियों में लगभग 6 की औसत से केवल 31 रन ही बनाए हैं। जिस कारण मैनेजमेंट रोहित को ड्रॉप करने का फैसला किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी करते नजर आएंगे रोहित शर्मा
बता दें रोहित को मेलबर्न टेस्ट के बाद सिडनी टेस्ट के लिए ड्रॉप कर दिया है। भले ही खबर आ रही है कि रोहित इस सीरीज के बाद अपने टेस्ट करियर का अंत कर सकते हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में अभी भी वह खेलते नजर आएंगे। भारत को फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है जिसमें रोहित कप्तानी करते नजर आएंगे। बता दें रोहित सफेद गेंद के शानदार बल्लेबाज हैं। अभी वह अगले कुछ साल वनडे क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने तो नहीं लेकिन इस बुढ़ें भारतीय खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान, बोला ‘अब मेरा करियर खत्म..