Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए अपनी ब्रिगेट के साथ दुबई में टूर्नामेंट के शुरु होने का इंतजार कर रहे हैं। टीम दुबई में प्रैक्टिस कर रही है।

रोहित इस टूर्नामेंट में एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक जड़कर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने इरादे साफ कर दिए हैं। भारत के सभी मैच दुबई के मैदान पर होंगे और वहां की पिच पर कप्तान रोहित को खेलना पसंद है। उन्होंने एक बार दुबई की पिच पर शानदार शतकीय पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के जड़े थे।

दुबई में Rohit Sharma ने जड़ा शतक

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वनडे में फॉर्मेट में कोई मुकाबला ही नहीं है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में सभी टीमों के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं। उन्होंने 2018 में एशिया कप के मुकाबले में अपने सबसे पसंदीदा विपक्षी टीम पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था।

रोहित ने दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी से खूब परेशान किया था। रोहित ने मैच में 111 रनों की शतकीय पारी खेली। जोकि पाकिस्तान टीम की हार का कारण बना। रोहित ने इस दौरान 7 चौके और 4 छक्के जड़े थे।

6,6,6,6,4,4,4,4.... दुबई पहुंचे रोहित शर्मा ने मचाया कोहराम, बल्ले से जड़ डाला तूफानी शतक, जड़े 7 चौके 4 छक्के 1

9 विकेट से मैच अपने नाम

भारतीय और पाकिस्तान की टीम में हमेशा से एक लड़ाई रही है। इस लड़ाई को फैंस क्रिकेट के मैदान पर देखना ज्यादा पसंद करते हैं। इस लड़ाई का ही एक नमूना साल 2018 के एशिया कप में देखने को मिला था। दरअसल 2018 में भारत-पाकिस्तान अपने दुबई के मैदान पर 50 ओवर के एक मुकाबले के लिए आमने-सामने थे।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सकी और 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर महज 237 रन बना सकी। इस टारगेट को भारतीय टीम ने केवल 39.3 ओवर में महज 1 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। भारत ने इस मुकाबले को बड़ी ही आसानी से 9 विकेट से अपने नाम कर लिया।

Champions Trophy के लिए तैयार रोहित सेना

एक बार फिर से भारतीय टीम दुबई की पिच पर टूर्नामेंट के लिए तैयार है। मैनेजमेंट और फैंस को एक बार फिर से रोहित से उसी पारी की उम्मीद है। कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर में बहुत सी शानदार पारियां के खेली हैं।

कप्तान ने पिछले साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया था। इस टूर्नामेंट में भी फैंस रोहित से उसी प्रदर्शन की आस लगाए बैठे हैं। रोहित की कप्तानी में टीम का आईसीसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मुकाबलों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित (कप्तान), कोहली, चक्रवर्ती, केएल….