Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अजित अगरकर के साथ बीसीसीआई कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित थे। इनकी कप्तानी में ही बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया गया है और युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक ऐसा ऐलान किया है जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही खुश हो गए हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो रोहित ने इस बड़े ऐलान के साथ ही अपने आलोचकों के मुंह को बंद कर दिया है।

Rohit Sharma ने किया बड़ा ऐलान

रोहित शर्मा ने दी फैंस को चौंकाने वाली खबर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया बड़ा ऐलान 1

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीसीसीआई के कार्यालय में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा ऐलान किया है। इन्होंने कहा कि, ये अब रणजी क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ समय से बेहद ही निराशाजनक था और इसी वजह से सोशल मीडिया पर इन्हें ट्रोल किया जा रहा था। अब इनके सभी समर्थक यह कह रहे हैं कि, रोहित शर्मा ने आगामी टेस्ट शृंखला को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है।

रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे हिटमैन

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि, रणजी के दूसरे राउंड जोकि 23 जनवरी से शुरू होने जा रहा है उसमें ये मुंबई की टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के हाथों में हैं और कप्तान रोहित शर्मा अपने पुराने साथी रहाणे की अगुआई में खेलते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा ने आखिरी मर्तबा साल 2015 में रणजी क्रिकेट में हिस्सा लिया था।

इस प्रकार का है प्रथम श्रेणी करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रथम श्रेणी करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 128 मैचों की 207 पारियों में 49.39 की बेहतरीन औसत से 9287 रन बनाए हैं। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में 29 शतकीय और 38 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – विराट कोहली- जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से होंगे बाहर, दोनों टूर्नामेंट से पहले हुए चोटिल, ये 2 तगड़े खिलाड़ी इनको करेंगे रिप्लेस, अगर नहीं हुए फिट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...