Rohit Sharma: आईपीएल (IPL) के तुरंत बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होना है। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) अभी से ही टीम के चयन में जुट गई है। भारत के लिए यह सीरीज कई मायनों में महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि इससे पहले भारत को लगातार 2 टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
इतना ही नहीं रिपोर्ट आ रही है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है। उनकी जगह टीम में ये तगड़ा ओपनर बल्लेबाज उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से Rohit Sharma ड्रॉप!
जून में भारत बनाम इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेला जाना है। जिसके लिए उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
दरअसल रोहित पिछले काफी समय से फ्लॉप चल रहे हैं। रोहित टेस्ट फॉर्मेट में बुरी तरह से फेल हो रहे हैं बता दें रोहित ने 15 पारी पहले टेस्ट में कोई शतक जड़ा था। उसके बाद से उनके बल्ले से केवल ही अर्धशतक आया है।
बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में ही हो रहे फेल
दरअसल रोहित शर्मा के इस सीरीज से ड्रॉप होने का सबसे बड़ा कारण उनके बल्ले से रन न आना और साथ ही उनकी खराब कप्तानी है। इससे पहले टीम इंडिया अपने ही घर में न्यूजीलैंड से 3-0 से हार गई थी जोकि बेहद शर्मनाक था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों कि टेस्ट सीरीज में भी टीम को 3-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। दोनो सीरीज के बाद रोहित की कप्तानी पर सवाल उठने लगने थे।
ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर इस सीरीज से ड्रॉप होते हैं तो टीम में उनकी जगह सांई सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है। सांई सुदर्शन मौजूदा समय में आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। साई ऐसे बल्लेबाज हैं जोकि इस अकेले के दम पर मैच को जीताने की क्षमता रखते हैं। साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में 6 मैच में 329 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं, बता दें सुदर्शन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 29 मैच में 1957 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: Karun Nair ने 89 रन की पारी से बर्बाद कर दिया इन 2 बल्लेबाजों का करियर, अब इनकी जगह पर खेलेंगे Team India