Rohit Sharma finally told himself why he is not announcing retirement, will continue playing for this much time

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले हर जगह सिर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास की चर्चाएं चल रही थीं। हर कोई सोच रहा था कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हिटमैन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का लास्ट मैच होगा। यानी इसके बाद वह संन्यास का ऐलान कर देंगे।

हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुद अपने संन्यास को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। तो आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर क्या कहा है।

अपने संन्यास को लेकर Rohit Sharma ने दिया बयान

Rohit Sharma

मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में इंडियन क्रिकेट टीम ने बीते दिन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया और इसके बाद मीडिया से बात-चीत के दौरान हिटमैन के संन्यास को लेकर बात करते हुए कहा “कोई भविष्य की योजना नहीं है, जो चल रहा है वही चलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “मैं इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं।”

करीब 2 साल और खेलते नजर आ सकते हैं रोहित

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सबसे बड़ा सपना एकदिवसीय वर्ल्ड कप जीतना है। इस वजह से वह 2027 वर्ल्ड कप तक खेलते दिखाई दे सकते हैं। हिटमैन ने अपने बयान से साफ़ कर दिया कि अभी उनमें बहुत क्रिकेट बाकि है और वह आगे भी ऐसे ही खेलते रहेंगे। जब तक वह खुद संतुष्ट नहीं हो जाते।

हालांकि अब वह 2027 वर्ल्ड कप तक खेल सकेंगे या नहीं यह देखने वाली बात होगी। बताते चलें कि 2027 का वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर के बीच खेला जाएगा और इसे होस्ट करने की जिम्मेदारी दक्षिण अफ़्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया के कंधों पर होगी।

कुछ ऐसा है रोहित शर्मा का बल्लेबाजी रिकॉर्ड

अगर हम रोहित शर्मा के बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो वह काफी शानदार है। हिटमैन ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 499 मैच खेले हैं, जिसकी 532 पारियों में उनके बल्ले से 42.18 की औसत से 19700 रन निकले हैं। उन्होंने इस दौरान 264 के बेस्ट स्कोर के साथ 49 शतक और 108 अर्धशतक जड़ा है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीत के साथ ही 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए टीम इंडिया के कप्तान का ऐलान, ये खिलाड़ी संभलेगा जिम्मेदारी