Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मौके की ताक में है Rohit Sharma का दोस्त, West Indies टेस्ट सीरीज में हुआ नज़रअंदाज, तो गुस्से में लेगा संन्यास

मौके की ताक में है Rohit Sharma का दोस्त, West Indies टेस्ट सीरीज में हुआ नज़रअंदाज, तो गुस्से में लेगा संन्यास

IND vs WI: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के मैदान में लौटने का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। रोहित कई महीनों से एक्शन में नहीं दिखे हैं। टीम इंडिया के लिए उन्होंने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। वहीं ओवरऑल किसी मैच में खेलते IPL 2025 के दौरान दिखे थे। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास (Rohit Sharma Test and T20I Retirement) के कारण रोहित अब सिर्फ एक फॉर्मेट के खिलाड़ी बन गए हैं।

इसी वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ना तो एशिया कप का हिस्सा हैं और ना ही अगले महीने से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे। भारत को वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है और 2 टेस्ट खेलने हैं। इस सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होनी है। वहीं दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 23 या 24 सितंबर को हो सकता है। इस सीरीज में भले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ना खेलते नजर आएं लेकिन उनके एक करीबी दोस्त को खुद के चयन की उम्मीद जरूर होगी। अगर इस सीरीज में चयन नहीं होता है तो फिर वह गुस्से में संन्यास भी ले सकते हैं, जैसे चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड दौरे पर नजरअंदाज होने के बाद सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली।

वेस्टइंडीज के खिलाफ नजरअंदाज किए जाने पर संन्यास ले सकता है Rohit Sharma का दोस्त

मौके की ताक में है Rohit Sharma का दोस्त, West Indies टेस्ट सीरीज में हुआ नज़रअंदाज, तो गुस्से में लेगा संन्यास

आप में से काफी लोग सोच रहे होंगे कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कौन सा दोस्त है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में ना चुने जाने पर संन्यास ले सकता है, तो हम बता दें कि यहां पर अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की बात हो रही है। रहाणे ने कई सालों तक रोहित के साथ इंटरनेशनल और घरेलू स्तर पर खेला है।

एक समय भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले अजिंक्य रहाणे का करियर पिछले कुछ सालों में ढलान पर आ गया। रहाणे को मिडिल ऑर्डर में जिम्मेदारी मिली थी और उन्होंने कुछ सालों तक इसे बखूबी निभाया। हालांकि, कोविड के दौरान रहाणे की फॉर्म गिर गई और फिर उन्हें 2022 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था।

इसके बाद, रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा किया और दोबारा भारतीय टीम में वापसी की। उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला था। हालांकि, उसी साल का वेस्टइंडीज दौरा उनका आखिरी साबित हुआ और तब से टीम इंडिया में उन्हें मौका नहीं मिला है। हालांकि, वेस्टइंडीज सीरीज से पहले रहाणे ने केएससीए के थिम्माप्पिया मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जबरदस्त शतक जड़ चयन के लिए दावेदारी पेश कर दी है।

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले Rohit Sharma के दोस्त अजिंक्य रहाणे ने जड़ा बेहतरीन शतक

भारतीय टीम के स्क्वाड के ऐलान से पहले अजिंक्य रहाणे ने थिम्माप्पिया मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंबई की तरफ से खेलते असम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। रहाणे ने 103 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इससे पहले उन्होंने असम के खिलाफ ही 66 रनों की पारी भी खेली थी। इस तरह रहाणे ने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। टीम इंडिया में मिडिल ऑर्डर के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं, ऐसे में रहाणे के नाम पर विचार किया जा सकता है।

FAQs

अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए कितने टेस्ट खेले हैं?
अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट खेले हैं।
अजिंक्य रहाणे का टेस्ट डेब्यू कब हुआ था?
अजिंक्य रहाणे का टेस्ट डेब्यू 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में हुआ था।

यह भी पढ़ें: Asia Cup में बचे 3 मैचों के लिए 15 सदस्यीय Team India का ऐलान, Gujarat Titans और Rajasthan Royals के प्लेयर्स बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!