सिडनी टेस्ट (Sydney Test): टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने ख़राब फॉर्म के चलते सिडनी में हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले न खेलने का निर्णय लिया था. जिसके बाद जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल रहे थे. रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट (Sydney Test) मैच के पहले दिन फील्ड पर नहीं आये थे जबकि दूसरे दिन उन्होंने मैदान पर वापसी करके सभी को सरप्राइज कर दिया है.
Sydney Test के दौरान रोहित मैदान में आये नजर
दरअसल आपको बता दें कि, टीम इंडिया जब गेंदबाजी कर रही थी तब ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा स्टैंड इन कप्तान जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ मैदान पर बात करते हुए देखे जा सकते थे. यहीं नहीं उसके बाद उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स को टी ब्रेक के दौरान इंटरव्यू भी दिया था जिसमें उन्होंने ये साफ किया था कि वो अभी संन्यास लेने पर विचार नहीं कर रहे है. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें पता है कि अब वो क्या कर रहे है.
अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में नहीं खेल सकते हैं रोहित
Rohit Sharma talking with Bumrah & Pant during the drinks break. [📸: CricSubhayan] pic.twitter.com/CCY9TbXUmf
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 4, 2025
हालाँकि मीडिया ख़बरों की मानें, तो सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा से उनके भविष्य के बारे में बात की है और उन्हें ये भी बता दिया है कि अब वो उन्हें अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल में खेलते हुए नहीं देख रहे है. मीडिया ख़बरों में ये भी बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने मिलकर ये फैसला लिया था कि उन्हें आखिरी टेस्ट मैच से ड्राप किया गया है.
आपको बता दें, कि रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म में चल रहे है. उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 6 की औसत से 31 रन बनाये है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा था जबकि 1 मैच ड्रा हुआ था.
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने दोनों मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पर्थ में पहला टेस्ट मैच जीता था जबकि इस मैच में भी टीम इंडिया ने 185 रनों में आलआउट होने के बाद भी शानदार वापसी की है और टीम इंडिया ने 4 रनों से बढ़त बना ली थी.