टीम इंडिया (Team India) इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में हिस्सा ले रही है और इस सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ चुकी है। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, कहीं टीम इंडिया 27 सालों के लंबे अंतराल के बाद सीरीज न हार जाए। कुछ लोगों का मानना है कि, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आखिरी ओडीआई मैच की प्लेइंग 11 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जगह अपने चहिते खिलाड़ी को जगह दी है और इसी वजह से आखरी मैच में भी हार की संभावना बनी हुई है।
Rohit Sharma ने किया अर्शदीप सिंह को बाहर
टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में शामिल किया गया था। लेकिन सीरीज के आखिरी मैच की प्लेइंग 11 से इन्हें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि रोहित शर्मा ने इन्हें टीम की जरूरत के अनुसार ही टीम इंडिया से बाहर करने के बारे में विचार किया है। लेकिन अर्शदीप के समर्थकों की मानें तो इन्हें साजिश के तहत टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से रोहित शर्मा के द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
शिवम दुबे ने किया रिप्लेस
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीरीज के तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 ऐलान करते वक्त तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की जगह पर रियान पराग को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया। अब रियान के आ जाने से टीम इंडिया के लिए इस मैच में दूसरे प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में शिवम दुबे नजर आ रहे हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, असल में देखा जाए तो अर्शदीप सिंह को कप्तान रोहित शर्मा के द्वारा शिवम दुबे से रिप्लेस किया गया है।
कुछ इस प्रकार है अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन
अगर बात करें अर्शदीप सिंह के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अभी तक के करियर में खेले गए 8 ओडीआई मैचों की 7 पारियों में 24.08 की औसत और 5.05 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट अपने नाम किए हैं। इसी प्रदर्शन की वजह से ही इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया गया है।