Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सीजन काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेगा ऑक्शन का आयोजन करने वाला है. ऐसे में इस बार की नीलामी में कई दिग्गज नजर आने वाले हैं.

इसी कड़ी में अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फ्रैंचाइजी की मालकिन नीता अम्बानी को सबसे बड़ा झटका दिया है. दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले रोहित किसी अन्य फ्रैंचाइजी का हाथ थाम सकते हैं और दूसरी टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

मुंबई इंडियंस से नाराज चल रहे हैं Rohit Sharma

Rohit Sharma

दरअसल, आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले रोहित को मुंबई इंडियंस ने अपनी कप्तानी से हटा दिया था और उनके स्थान पर दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बना दिया था.

इसके बाद से ही रोहित की नाराजगी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं और इसका असर आईपीएल 2024 के दौरान मुंबई के प्रदर्शन पर दिखाई दिया था. ऐसे में अब लगातार ऐसी खबरें सामने आ रहीं हैं कि रोहित मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं और वे किसी अन्य टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

इस टीम से खेल सकते हैं Rohit Sharma

अगर रोहित (Rohit Sharma) की बात करें तो उनको लेकर नीलामी से पहले तरह-तरह की खबरें सामने आ रहीं हैं लेकिन अब इस पूरे मामले पर साउथ अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

डीविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि “अगर रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को छोड़कर RCB में जाते हैं, तो यह सबसे बड़ी कहानी होगी. मुझे नहीं लगता है कि मुंबई किसी भी कीमत पर रोहित को छोड़ने वाली है और अगर ऐसा हुआ तो मुझे सबसे बड़ा आश्चर्य होगा. यह हार्दिक के गुजरात से मुंबई में वापस आने से भी बड़ी कहानी होगी.”

RCB को है कप्तान की तलाश

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम की कप्तानी आईपीएल 2024 में फाफ डु प्लेसिस करते हुए दिखाई दिए थे. हालाँकि, उनकी बढ़ती हुई उम्र को देखते हुए बेंगलुरु ऐसे खिलाड़ी की तलाश में है, जो आने वाले तीन सालों तक टीम की कप्तानी कर सके.

ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. रोहित ने मुंबई को 5 बार चैंपियन बनाया है और ऐसे में बेंगलुरु की टीम उन्हें हर हालत में अपनी टीम के साथ जोड़ना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर, एशिया कप 2025 के टूर्नामेंट से रोहित-विराट को गंभीर ने निकाला