टीम इंडिया इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी कर रहे हैं और पहले मुकाबले में ही जीत हासिल कर इन्होंने अपने आगाज का संदेश दे दिया है।
मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मैदान में आए तो इन्होंने अपने सभी खिलाड़ियों की तारीफ की। इस दौरान इन्होंने एक खिलाड़ी को तो टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर बता दिया।
इस खिलाड़ी को बताया Rohit Sharma ने मैच विनर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो इन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ की। शमी के बारे में बात करते हुए इन्होंने कहा कि, ‘मैं शमी के प्रदर्शन से बेहद ही खुश हूँ, वो लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं और वापसी के साथ ही इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। शमी हमेशा से ही मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाते हुए आए हैं।’ आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मोहम्मद शमी ने इस मैच में 10 ओवरों में 53 रन लुटाते हुए 5 विकेट अपने नाम किए हैं।
गिल की शान में कप्तान ने पढ़े कसीदे
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल ने इस मुकाबले में शानदार शतक लगाया और इन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है। गिल ने बल्लेबाजी करते हुए 129 गेदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली। गिल की इस पारी के ऊपर बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि, ‘वो निश्चित रूप से ही बेहतरीन खिलाड़ी है और जिस हिसाब से उसने पारी को संभाला वो शानदार रहा है। जब वो इस हिसाब से बल्लेबाजी करे तो उसके ऊपर आश्चर्य नहीं करना चाहिए।’
प्लेइंग 11 को लेकर दिए बड़ा हिंट
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जब पूछा गया कि, क्या आगे के मैचों में पिच में बदलाव होगा तो इन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया है। रोहित ने कहा कि, मुझे नहीं लगता है कि, पिच में कुछ ज्यादा बदलाव होगा। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अगर मैनेजमेंट को लगता है कि, पिच में बदलाव की गुंजाइश नहीं है तो फिर पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी के दिन खेले जाने वाले मुकाबले की प्लेइंग 11 में भी कोई बदलाव नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें – “अब मेरा हो गया …..” अपने डेब्यू मुकाबले में शतक जड़ शुभमन गिल ने भरी हुंकार, रोहित- विराट को लेकर भी किया बड़ा खुलासा