Rohit Sharma got a big shock before the second match of the Border-Gavaskar Trophy, he was ruled out of the Adelaide Test

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई दे रही है। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते दिखाई नहीं दिए थे। चूंकि वह पारिवारिक कारणों की वजह से टीम का हिस्सा नहीं रहे थे।

हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि वह दूसरे टेस्ट मैच में खेलते दिखाई दे सकते हैं। लेकिन हाल ही में आई खबर के अनुसार वह एडिलेड ओवल में होने जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी खेलते दिखाई नहीं देंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किस वजह से दूसरा टेस्ट भी मिस कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

दूसरा टेस्ट भी मिस कर सकते हैं Rohit Sharma

rohit sharma test

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा, जोकि एक डे नाईट मैच होने वाला है। यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा और इसको लेकर आई खबर के अनुसार इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मौका नहीं दिया जाएगा। चूंकि गौतम गंभीर सीरीज जीतने के लिए प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं करना चाहते हैं।

प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं करना चाहते हैं गौतम गंभीर

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के पर्थ में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के वजह से हेड कोच गौतम गंभीर प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं करना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह अनचेंजड प्लेइंग 11 के साथ दूसरे टेस्ट में उतरेंगे। खबरों के अनुसार गौतम गंभीर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी से भी काफी खुश हैं, जिस वजह से वह उन्हें ही कप्तान बनाए रखना चाहते हैं।

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया है। लेकिन ऐसा हो सकता है। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 3 डे नाईट मैचों की 5 पारियों में महज 173 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान, CSK-RCB-MI के 2-2 खिलाड़ियों को मौका