Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Rohit Sharma को बर्थडे पर मिला हिटमैन’ वाला गिफ्ट, इंग्लैंड दौरे पर टीम में जगह के साथ कप्तानी पक्की

Rohit Sharma got a 'Hitman' gift on his birthday, captaincy confirmed along with place in the team for England tour

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आज जन्मदिन है। रोहित का जन्म 30 अप्रैल, 1987 में बंसोड़, नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था और आज उनके जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर हर कोई उन्हें मुबारकबाद दे रहा है। हालांकि इन तमाम मुबारकबादों के बीच उन्हें उनके जन्मदिन का काफी बेहतरीन तोहफा भी मिल गया है।

उन्हें यह तोहफा किसी और की तरह से नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की तरह से मिला है। जानकारी के मुताबिक उन्हें तोहफे के रूप में इंग्लैंड दौरे पर टीम की कमान सौंपी जा रही है। तो आइए इस पुरे मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

जन्मदिन पर Rohit Sharma को मिला तोहफा

rohit sharma

मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आज 38वां जन्मदिन है और उनके जन्मदिन पर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। यह खबर भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज से जुड़ी हुई है।

दरअसल, खबर आई है कि बीसीसीआई ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 35 खिलाड़ियों को नाम शॉर्टलिस्ट किया है और उनमें रोहित का नाम शीर्ष पर है। खबरों की मानें तो हिटमैन को न सिर्फ इंग्लैंड दौरे के लिए इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया जा रहा है बल्कि वह कप्तानी भी करते नजर आएंगे।

कप्तानी करते नजर आ सकते हैं रोहित

बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम को अपने अंतिम दो टेस्ट सीरीजों में हार का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते खबरें आ रही थी कि बीसीसीआई उन्हें टेस्ट टीम के कप्तान पद से हटाना चाह रही है।

लेकिन अब खबर आ रही हैं कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन कप्तानी को देख बीसीसीआई ने उन्हें कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है, जोकि वाकई रोहित के लिए काफी बड़ा गिफ्ट है। हिटमैन भारत के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं और अगर उनकी अंतिम दो टेस्ट सीरीज हटा दी जाए, तो उनका कप्तानी का रिकॉर्ड काफी उन्दा है।

कुछ ऐसा है रोहित शर्मा का कैप्टेंसी रिकॉर्ड

हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक 142 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने 103 मैचों में टीम को जीत दिलाई है। वहीं उसे सिर्फ 33 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच 2 मैच टाई, 3 ड्रॉ और 1 बेनतीजा रहा है। हिटमैन का विनिंग पर्सेंटेज 72.53 है, जोकि अन्य सभी इंडियन कप्तानों की तुलना से सबसे बेस्ट है।

20 जून से शुरू होगी सीरीज

बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 20 जून से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं इसका लास्ट मैच 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा। तो देखना होगा इस सीरीज में इंडियन टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा।

यह भी पढ़ें: IPL की फॉर्म से इस खिलाड़ी का हो सकता इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चयन, पहले भी हो चूका ऐसा बड़ा ब्लंडर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!