Rohit Sharma: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण में भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को 10 साल के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा है. जिसके बाद अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 11 साल के बाद भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चैंपियन बनाना चाहेंगे.
इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप होने वाले 2 खिलाड़ियों को बाहर करने फैसला कर सकते है. अगर आप भी उन खिलाड़ियों के बारे में जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
BGT में शामिल इन 2 खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिलेगा मौका
आकाश दीप
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भारतीय टीम के लिए तीसरा और चौथा टेस्ट मैच खेलने वाले आकाश दीप ने दोनों मुकाबलो में अच्छी गेंदबाजी जरूर की लेकिन उन दोनों ही मुकाबलो में आकाश दीप विकेट लेने में असफल रहे. जिसके बाद सीरीज के पांचवे मैच से पहले वो चोटिल हो गए.
जिस कारण से अब रिपोर्ट्स आ रही है कि आकाश दीप (Akash Deep) अब हमें आईपीएल (IPL) के दौरान ही क्रिकेट फील्ड पर नजर आएंगे. जिस कारण से आकाश दीप को कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड में मौका नहीं दे पाएंगे.
हर्षित राणा
पर्थ के मैदान पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले हर्षित राणा (Harshit Rana) के लिए पहला मैच अच्छा रहा लेकिन एडिलेड के मैदान पर हुए दूसरे टेस्ट मैच में हर्षित राणा की खूब कुटाई हुई. जिस कारण से हर्षित राणा को उसके बाद मैनेजमेंट ने प्लेइंग 11 से बाहर किया. ऐसे में अब भी यह मुश्किल ही नजर आ रहा है कि हर्षित राणा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.