Rohit Sharma got angry on this action of Yashasvi Jaiswal, may he drop the playing 11 of Gaba Test!

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal): टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेल रही है. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक इस सीरीज में दो मैच खेले जा चुके है. दोनों टीमों ने अभी तक एक एक मैच जीतकर सीरीज बराबर कर ली है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जायेगा.

टीम इंडिया को पर्थ में पहले टेस्ट मैच में मिली जीत में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अहम भूमिका निभाई थी. जायसवाल ने शतक लगाया था जिसकी बदौलत टीम इंडिया मैच जीतने में सफल हुई थी. लेकिन सीरीज ख़त्म होने से पहले ही कप्तान रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल से खफा हो गए है और अगले टेस्ट में उनको इस हरकत की वजह से टीम से ड्राप किया जा सकता है.

बिना Yashasvi Jaiswal के निकली टीम बस

यशस्वी जायसवाल की इस हरकत पर भड़के रोहित शर्मा, कहीं गाबा टेस्ट की प्लेइंग 11 से कर ना दें ड्रॉप! 1

आपको बता दें कि, टीम इंडिया को आज सुबह ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड से ब्रिस्बेन के लिए फ्लाइट लेना था. टीम इंडिया की फ्लाइट सुबह 10:05 पर थी. जिसके लिए टीम इंडिया को सुबह 8:30 बजे होटल से एयरपोर्ट के लिए निकलना था. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी तय समय के अनुसार होटल से निकलकर टीम बस में आकर बैठने लगे. लेकिन यशस्वी जायसवाल टीम बस में कही भी नजर नहीं आ रहे थे.

रोहित के इशारे पर टीम बस ने Yashasvi Jaiswal को होटल में छोड़ा

टीम बस थोड़ी देर यशस्वी का इंतज़ार करती रही लेकिन उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा बस के अंदर से बाहर आये और उन्होंने सुरक्षा अधिकारीयों से थोड़ी देर बात की और टीम बस 8 बजकर 50 मिनट पर होटल से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई. रोहित के इशारे पर ही टीम बस यशस्वी को होटल में छोड़कर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी.

टीम के साथ ब्रिस्बेन रवाना हुए Yashasvi Jaiswal

हालाँकि 5 मिनट बाद यशस्वी जायसवाल होटल से निकले और वो कार में सुरक्षा अधिकारीयों के साथ बैठकर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक साथ एडिलेड से ब्रिस्बेन के लिए रवाना हुए. टीम इंडिया ने एडिलेड में मिली करारी हार के बाद जमकर नेट्स में पसीना बहाया और उन्होंने एक दिन ज्यादा एडिलेड में बिताया है.

Also Read: पृथ्वी की बतौर कप्तान वापसी, तो रिंकू-संजू का टेस्ट डेब्यू, वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी जा सकती भारत की C टीम, इन 15 खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका!