Rohit Sharma’s Viral Tweet: 4 अक्टूबर का दिन टीम इंडिया के लिहाज से काफी अहम रहा, क्योंकि एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान बना दिया गया है और रोहित शर्मा से कैप्टेंसी छीन ली गई है। रोहित अब बतौर खिलाड़ी ही खेलते नजर आएंगे।
19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से शुभमन गिल कप्तानी करते नजर आएंगे। गिल अब टेस्ट और वनडे दोनों में कप्तान बन गए हैं, वहीं T20I में उपकप्तान हैं।
शुभमन गिल ने Rohit Sharma को वनडे कप्तान के रूप में किया रिप्लेस
काफी समय से रिपोर्ट्स आ रही थीं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वनडे कप्तानी खतरे में है लेकिन सभी को लग रहा था कि ये महज अफवाह है और हिटमैन को 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया को लीड करने का मौका मिलेगा। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा और शुभमन गिल को नया कप्तान बना दिया गया। बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने फैसले को लेकर कहा कि विभिन्न प्रारूपों में तीन अलग-अलग कप्तानों के साथ खेलना व्यावहारिक रूप से असंभव था।
बता दें कि टेस्ट में शुभमन गिल कप्तान हैं। वहीं वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास कमान थी, जबकि टी20 में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हैं। हालांकि, अब गिल को टेस्ट और वनडे, दोनों को ही कमान सौंप गई गई है और आगे जाकर टी20 में भी कप्तानी मिलने के आसार हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का 13 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल
इस बीच जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाए जाने का ऐलान हुआ है, तब से हिटमैन का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, जो उन्होंने 2012 में किया था। रोहित ने अपने ट्वीट में लिखा था:
“एक युग का अंत (45) और एक नए युग की शुरुआत (77)।”
Rohit Sharma’s old ‘end of an era’ tweet goes viral after his removal as captain ahead of the Australia tour.
It reads, “End of an era (45) and the start of a new one (77).” Interestingly, Rohit’s jersey number is 45, while his successor Shubman Gill wears 77 — a coincidence… pic.twitter.com/rZRURcJBk3
— CricTracker (@Cricketracker) October 5, 2025
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के इस ट्वीट का कॉन्टेक्स्ट तब अलग था लेकिन अब इसे शुभमन गिल एरा की शुरुआत से जोड़ा जा रहा है। ऐसा क्यों हो रहा है, इसके पीछे की वजह हम बताते हैं।
रोहित शर्मा का 2012 में किया गया ट्वीट क्यों हो रहा है वायरल?
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जर्सी नंबर 45 है और शुभमन गिल का जर्सी नंबर 77 है। इसी वजह से जैसे ही गिल को रोहित की जगह कप्तान बनाया गया, वैसे ही पूर्व भारतीय कप्तान का साल 2012 में किया गया ट्वीट चर्चा में आ गया। दोनों के जर्सी नंबर इत्तेफाक से वही हैं, जो ट्वीट में नंबर बताए गए हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि रोहित ने 13 साल पहले ही शुभमन एरा की शुरुआत को लेकर भविष्यावाणी कर दी थी।
2027 वनडे वर्ल्ड में रोहित शर्मा के खेलने पर मंडराया संशय
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी जाना बड़ा झटका है। माना जा रहा था कि रोहित का 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना सपना है और इसी के लिए वो अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहे हैं। हालांकि, अब कप्तानी जाने से संशय की स्थिति बन गई है। अजीत अगरकर ने साफ कर दिया है कि सीनियर खिलाड़यों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, तभी वे वनडे वर्ल्ड कप के लिए चयन के पात्र माने जाएंगे।
ऐसे में यह स्पष्ट हो गया है कि रोहित का चयन ऑटोमैटिक नहीं होगा और उन्हें अपने बल्ले से रनों की बारिश करती रहनी पड़ेगी। तभी जाकर उनकी दावेदारी मजबूत हो पाएगी। सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बाद रोहित संन्यास भी ले सकते हैं। अब देखना होगा कि रोहित का आगे को लेकर क्या रोडमैप है।