हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए वनडे सीरीज में अपने बल्ले से आग लगा दी। रोहित शर्मा ने लगातार दो मैचों में 50 प्लस स्कोर किया और टोटल 202 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी जीता। इसके साथ ही उन्होंने दो अन्य युवा बल्लेबाजों का भारत के लिए 2027 वर्ल्ड कप खेलने का सपना लगभग तोड़ दिया।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम दो ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वजह से अब शायद 2027 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे।
इन दो बल्लेबाजों को नहीं मिल सकेगा मौका
दरअसल, अब जो दो बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वजह से शायद 2027 का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे वह कोई और नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल व ऋतुराज गायकवाड हैं। बता दें कि यशस्वी जायसवाल इस समय भारत की वनडे टीम का हिस्सा भी हैं और टीम मैनेजमेंट प्लानिंग बना रही थी कि अगर रोहित फ्लॉप होते हैं तो उन्हें मौका दे दिया जाएगा और ऋतुराज बैकअप के रूप में स्क्वाड में शामिल कर लिए जाएंगे। मगर अब जैसे ही हिटमैन ने अपने बल्ले से कोहराम मचाया। दोनों के वर्ल्ड कप खेलने के चांसेस काफी कम हो गए हैं।
कुछ ऐसा है दोनों का करियर
ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल दोनों ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ज्यादा वनडे मुकाबले नहीं खेले हैं। ऋतुराज ने 6 मैचों में 115 वहीं यशस्वी ने एक मैच में 15 रन बनाया है। हालांकि दोनों का लिस्ट ए क्रिकेट करियर काफी बेहतरीन है। ऋतुराज गायकवाड़ ने 86 लिस्ट ए मैचों की 83 पारियों में 4324 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 56.15 की औसत और 101.66 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। ऋतुराज ने 220 के बेस्ट स्कोर के साथ 16 शतक और 17 अर्धशतक भी जड़े हैं। यशस्वी की बात करें तो उन्होंने 33 लिस्ट ए मैचों की 33 पारियों में 52.62 की औसत और 85.97 की स्ट्राइक रेट से 1526 बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 203 के बेस्ट स्कोर के साथ 5 शतक और 7 अर्धशतक जड़ा है।
अक्टूबर-नवंबर के बीच होगा 2027 वर्ल्ड कप

बता दें कि 2027 वर्ल्ड कप 50 ओवर वर्ल्ड कप का 14वां संस्करण होने वाला है और यह साल 2027 में अक्टूबर-नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इस बार के वर्ल्ड कप को होस्ट करने की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया के कंधों पर है। ऐसे में देखना काफी इंटरेस्टिंग रहेगा की
इस वर्ल्ड कप में इंडियन टीम कैसा प्रदर्शन करेगी और सबसे खास बात यह रहेगी कि इंडियन टीम किस स्क्वाड के साथ मैदान पर उतरेगी।
चूंकि भले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अन्य ओपनर्स के लिए खतरा पैदा कर दिया है। लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के आगे इस समय किसी की एक नहीं चल रही है। अगर यह दोनों चाह दें तो रोहित को न चाहते हुए भी अभी ही संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है।