Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित शर्मा ने खुद बता दिया, कब कर रहे वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान

Rohit Sharma himself told when he is going to announce his retirement from ODI format

बुधवार शाम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को हैरानी में डाल दिया है। उन्होंने अचानक टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर दिए। हालांकि उन में से एक सवाल का जवाब मिल गया है। हिटमैन के संन्यास के बाद से ही हर जगह चर्चा चल रही है कि वह कब तक वनडे फॉर्मेट में खेलते दिखाई देंगे।

फैंस को डर सता रहा दे कि कहीं ऐसा न हो कि वो अचानक वनडे को भी अलविदा कह दें। ऐसे में अगर आपको भी इसका डर सता रहा है, तो डरने की कोई जरूरत नहीं है। चूंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कहीं नहीं जा रहे हैं। हिटमैन ने खुद अपने वनडे से संन्यास की पूरी जानकारी दे दी है। तो आइए जानते हैं कि आखिर रोहित कब तक भारतीय जर्सी में दिखाई देंगे।

Rohit Sharma ने अचानक लिया टेस्ट से संन्यास

Rohit Sharma test retirement

बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अचानक 7 मई की शाम को संन्यास का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है। चूंकि कुछ समय पहले तक वह 20 जून से शुरू होने जा रही भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रहे थे। हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट पर उन्होंने बताया था कि वह इंग्लैंड में खेलने के लिए तैयार हैं और उन्हें यकीन है कि टीम अच्छा करेगी।

लेकिन अब उनके अचानक संन्यास से फैंस शक जता रहे हैं कि टीम पॉलिटिक्स की वजह से उन्हें संन्यास का ऐलान करना पड़ा है। फैंस का मानना है कि कई आधिकारिक रोहित को आगे खेलते नहीं देखना चाहते हैं, जिस वजह से उन्होंने रोहित शर्मा से जानभूझकर संन्यास का ऐलान करवा दिया।

अभी नहीं ले रहे हैं वनडे से संन्यास

मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में विमल कुमार के पॉडकास्ट में बताया है कि वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने के लिए प्लान बना रहे हैं। यानी अभी वह अगले दो सालों तक कहीं नहीं जा रहे। लेकिन ऐसा है या नहीं यह देखने वाली बात होगी, क्योंकि क्या पता बीच में कब मैनेजमेन्ट क्या फैसला ले ले।

रोहित ने कही ये बात

विमल कुमार से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा है कि वह 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं। ज्ञात हो कि एकदिवसीय वर्ल्ड कप जितना रोहित का सबसे बड़ा सपना है। वह लगभग हर ट्रॉफी को चुम चुके हैं। लेकिन उन्होंने कभी एकदिवसीय वर्ल्ड कप नहीं छुआ। वह 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में तो गए थे मगर वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जिस वजह से भारतीय टीम चैंपियन नहीं बन सकी। ऐसे में अब देखना होगा कि वह 2027 वर्ल्ड कप तक खेल पाएंगे या नहीं। चूंकि तब उनकी उम्र 40 साल हो जाएगी।

40 साल के हो जाएंगे रोहित

बताते चलें कि इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र 38 साल है। 2027 का वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर और नवंबर के बीच खेला जाएगा। यह वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। लास्ट वर्ल्ड कप इंडिया में हुआ था और इंडिया का प्रदर्शन काबिले तारीफ था।

यह भी पढ़ें: PBKS vs DC Match Prediction In Hindi: धर्मशाला में इस टीम की जीत तय, पहले बैटिंग कर बनाएगी 245 का स्कोर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!