Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना अगला मैच 26 दिसंबर से खेलना है जिसके लिए टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। हालांकि इसी बीच भारतीय फैंस और टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स आ रही है कि बॉक्सिंग डे मैच के प्रैक्टिस सेशन में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए हैं। जिस कारण वह अगले टेस्ट में ड्रॉप हो सकते हैं। अगर रोहित को अगले टेस्ट में आराम दिया जाता है तो उनकी जगह टीम में ये तूफानी बल्लेबाज शामिल हो सकता है।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुए Rohit Sharma

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में चोटिल हो गए हैं। खबर आ रही है कि रोहित शर्मा को थ्रोडाउन में बाएं घुटने पर चोट लग गई है। चोटिल होने के बाद कप्तान को उस पर आईस लगाते देखा गया। उस दौरान पर दर्द में भी दिखाई दे रहे थे।

यह खबर भारतीय टीम और फैंस दोनों के लिए ही परेशान करने वाली है। हालांकि फिजीयो इस चोट को ज्यादा गंभीर नहीं बता रहे हैं। फिर भी मेलबर्न टेस्ट के लिए रोहित कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cricbuzz (@cricbuzzofficial)

ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

अगर कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट से पहले ठीक नहीं होते हैं तो अगले टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल हो जाएगा। चोट के कारण अगर रोहित को अगले टेस्ट में आराम दिया जाता है तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है। बता दें इस सीरीज में रोहित नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जिस कारण उनकी जगह ध्रुव जुरेल टीम में फिट हो जाएंगे।

जुरेल से रहेगी अच्छी पारी की उम्मीद

पर्थ टेस्ट में रोहित की गैरमौजूदगी में जुरेल को नंबर 6 पर प्लेइंग 11 में मौका दिया गया था। हालांकि वह उस मैच में जुरेल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन उनसे इस मैच एक अच्छी पारी की उम्मीद रहेगी, क्योंकि भारतीय टीम को सीरीज के बचे हुए मैच जीतना बहुत जरुरी है।

ह भी पढ़ें: अंतिम 2 टेस्ट से रोहित शर्मा की छुट्टी! सरफराज-जुरेल नहीं ये तगड़ा बल्लेबाज करेगा रिप्लेस