Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया अभी साउथ अफ्रीका दौरे पर है जिसका पहला मुकाबला भारत के पक्ष में रहा तो वहीं इसका दूसरा मुकाबला अफ्रीका ने अपने नाम किया। इस सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) खेलना है।
सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी, जिसके लिए टीम रवाना हो चुकी है, सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। इसी बीच यह कहा जा रहा है कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास ले सकते हैं।
पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे Rohit
टीम इंडिया ( Team India) को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में होगा। बता दें कि इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नजर नहीं आएंगे। वह कुछ निजी कारणों से सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे।
Border Gavaskar Trophy के बाद Rohit लेंगे संन्यास ?
साथ ही टी20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से एक और जुड़ी खबर सामने आ रही है कि वह बहुत ही जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) के बाद अपने टेस्ट करियर पर विराम लगा सकते हैं।
रोहित के मौजूदा फॉर्म और उनकी उम्र को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है। इस सीरीज के बाद रोहित के पास खेलने के लिए कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं होगा। अगर टीम ये सीरीज जीतती है तो इंडिया WTC के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो अगला WTC फाइनल 2027 में खेला जाएगा।
रोहित का हालिया प्रदर्शन
बात करें रोहित (Rohit Sharma) के हालिया प्रदर्शन की तो वह कुछ खास नहीं है, जिसे लेकर रोहित पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। रोहित ने भले ही टीम के लिए कई यादगार और मैच विनिंग पारियां खेली हैं लेकिन मौजूदा समय में वह बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनकी पिछली कुछ पारियों की बात की जाए तो उन्होंने 18 & 11, 0 & 8, 2 & 52, 23 & 8, 6 & 5 रनों की पारियां खेली हैं।
यह भी पढ़ें : अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर रहे सूर्यकुमार यादव, इस वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट