Rohit Sharma : टीम इंडिया को आईपीएल के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम इंडिया के कई दिग्गज शामिल हो सकते हैं. टीम जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी. ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद खास होने वाला है. इस मुकाबले से टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ करेगी. ऐसे में टीम किसी भी हाल में ये मुकाबला अपने पक्ष में करना चाहेगी. वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद ये पहला मौका होगा जब टीम इंडिया टेस्ट में वापसी करना चाहेगी. इस दौरे को लेकर कई बड़ी जानकारियां सामने आ रही है.
Rohit Sharma को नहीं मिलेगी जगह
टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जून के महीने में जाएगी. इस दौरे पर टीम टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के मूड में हैं. इसको लेकर मैनेजमेंट एक कड़ी टीम बनाने जा रही है. जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि इस टीम में से कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप किया जा सकता है. रोहित की जगह एक नया कप्तान टीम इंडिया की कमान संभाल सकता है. रोहित के आउट ऑफ फॉर्म होने के कारण उन्हें टीम से ड्रॉप करने की चर्चा चल रही है. आइए आपको बताते हैं कि कौन होगा नया कप्तान.
बुमराह भी नहीं होंगे कप्तान
अगर नए कप्तान के रूप में आप जसप्रीत बुमराह को देख रहे हैं तो आप गलत है. बोर्ड बुमराह की जगह एक युवा खिलाड़ी को कमान सौंपने के मूड में है. दरअसल टीम मैनेजमेंट की नजर शुभमन गिल के ऊपर है. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को कमान सौंपी जा सकती है. दरअसल मैनेजमेंट गिल को आने वाले वक्त में एकदिवसीय और टेस्ट में कप्तान बनाने की सोच रहा है.
गिल पर मैनेजमेंट की नज़र
मैनेजमेंट की नजर रोहित के बाद गिल को ही कप्तानी में आगे करने की है. अगर ऐसा होता है तो गिल के लिए ये काफी बड़ी बात होगी. गिल ने टीम इंडिया की कमान पहले भी संभाली है. हालांकि टेस्ट में उनका अनुभव नहीं है. अब देखना होगा ऐसा होता है तो गिल कैसा प्रदर्शन दिखाते हैं.