Bengaluru Test: भारत न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है, जिसमें भारत को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने भारत को अपने ही घर पर शिकस्त दी है। साल 1988 के बाद न्यूजीलैंड ने भारत उसके ही घर पर पहली बार हराया है। टीम की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा एक खिलाड़ी को टीम से बाहर निकालने का फैसला कर चुके हैं। तो आईए बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी जिस पर फूटा कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) का गुस्सा-
इस खिलाड़ी पर फूटा रोहित का गुस्सा
न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में भारत को अपनी ही सरजमी पर हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले की पहली पारी में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम पहली पारी में महज 46 रनों पर सिमटकर रह गई थी। इस मुकाबले में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने क्रमशः 0 और 12 रन बनाए हैं, जिस पर हिटमैन का गुस्सा फुटा है।
पुणे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं Rahul
पुणे में होने वाले सीरीज के अगले मुकाबले में केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ सकता है। पहले मुकाबले की एक भी पारी में राहुल के बल्ले से रन नहीं आया। जिससे रोहित शर्मा बेहद नाराज हैं। जिस कारण राहुल को अगले मुकाबले के लिए आराम दिया जा सकता है। अगर ऐसा ही रहा तो राहुल के लिए आने वाले समय में मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
खराब दौर से गुजर रहे केएल राहुल
केएल राहुल के पिछले कुछ मुकाबले देखे तो उसमें उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। इससे पहले केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, उसमें भी उनका कुछ खास योगदान नहीं था। पिछले तीन टेस्ट में राहुल के क्रमशः 0 और 12, 68, 12 और 22 रन ही बनाए थे। राहुल श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले में भी शून्य पर आउट हो गए थे।
यह भी पढ़ें: पुणे में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, एक 155 kmph से करता बॉल, तो दूसरा सचिन जैसी करता बैटिंग