Rohit Sharma is going to leave Test captaincy! He will be seen for the last time as captain on this day

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम कप्तानों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2022 में टेस्ट की कप्तानी ली थी और तभी से वह भारतीय टेस्ट टीम को लीड करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अब उनका यह सफर खत्म होने वाला है। खबरों की मानें तो वह जल्द ही टेस्ट की कप्तानी छोड़ने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह किस दिन बतौर कप्तान अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलते दिखाई देंगे।

कप्तान पद से हटने वाले हैं Rohit Sharma!’

rohit sharma test

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2022 फरवरी के महीने में विराट कोहली के बाद भारतीय टेस्ट कप्तान का पद संभाला था और वह तब से इस पद को संभालते आ रहे हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह टेस्ट की कप्तानी छोड़ सकते हैं। खबरों की मानें तो सिडनी में बतौर कप्तान उनका आखिरी मैच होने वाला है।

सिडनी में कप्तानी को अलविदा कह देंगे रोहित!

मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में, जोकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट टीम की कप्तानी करते दिखाई नहीं देंगे। रिपोर्ट की मानें तो यह टेस्ट मैच बतौर टेस्ट कप्तान उनका आखिरी टेस्ट मैच होने वाला है।

हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन बतौर कप्तान और बल्लेबाज जैसा उनका हालिया प्रदर्शन है उसके अनुसार उनका इस फॉर्मेट को अलविदा कहना ऑलमोस्ट तय है।

कुछ ऐसा है हिटमैन का हालिया प्रदर्शन

बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में चार पारियों में अब तक केवल 22 रन बनाए हैं। वहीं अपने बीते करीब 15 पारियों में वह सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं। इसके अलावा उन्हें लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ रहा है इस वजह से वह टेस्ट की कप्तानी छोड़ सकते हैं। बताते चलें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, जो कि 7 जनवरी तक चलेगा।

नोट : अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इसकी रोहित के कप्तानी से हटने की बात नहीं कही है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा होना तय है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को आज ही रिप्लेस करने की काबिलियत रखते हैं ये 2 बल्लेबाज, लेकिन BCCI से उलझने की मिल रही सजा