IPL का खुमार देश पर चढ़ा हुआ है. हर दिन एक रोमांचक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल रहा है. 22 मार्च को शुरू हुए इस लीग में सभी टीमों ने अपने पहले मुकाबले खेल लिए है. वहीं देश के सबसे बड़े त्यौहार के बीच एक ऐसी जानकारी निकल कर सामने आ रही है जो टीम इंडिया के फैंस को मायूस कर सकती है. ये खबर है टीम इंडिया को टी20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान के संन्यास की.
जी हां, ऐसा मान कर चला जा रहा है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) IPL के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. आईए जानते हैं कि वो किस फॉर्मेट से लेंगे संन्यास.
रोहित शर्मा लेंगे संन्यास
टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि रोहित टी20 के साथ एक और फॉर्मेट छोड़ सकते हैं. खबरों की माने तो रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. दरअसल IPL के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है.
अगर रोहित शर्मा को इस दौरे पर टीम इंडिया की कमान नहीं दी जाती है, तो ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि ये महज़ खबरें है. इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
कैसी रही है रोहित की कप्तानी?
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने कई बड़े और अहम मुकाबले अपने नाम किए हैं. टी20 विश्वकप हो या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम ने इन सभी बड़े मुकाम को हासिल किया है. इसके साथ ही टीम रोहित की अगुवाई में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी पहुंची थी. अगर हम रोहित के टेस्ट मुकाबले में कप्तानी के आंकड़ों को देखें तो रोहित ने अब तक कुल 24 टेस्ट मुकाबलों में टीम की कमान संभाली है.
इस दौरान टीम को 12 मुकाबलों में जीत हासिल हुई तो वही 9 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. रोहित का टेस्ट क्रिकेट में जीत प्रतिशत 50 का है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: करोड़ो में बिकने के बावजूद यह खिलाड़ी IPL 2025 में नहीं एक भी मैच, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान