Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) को एशिया कप (Asia Cup) के बाद वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे से पहले ही कई रिपोर्ट्स आ रही थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीरीज के बाद वनडे से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। यह रोहित कोहली के फैंस के लिए चौकाने वाली खबर थी।
अब इस खबर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। रोहित ने वनडे से अपने संन्यास के बारे में बात की। उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की। तो आईए जानते हैं क्या है। इस खबर के पीछे की पूरी सच्चाई-
Rohit Sharma के संन्यास की खबरों ने पकड़ा तूल
भारतीय वनडे प्रारूप के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब वनडे से भी उनके संन्यास की अटकलें तेज हो गई है। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट्स के अनुसार यह कहा जा रहा है कि अक्टूबर में होने वाला ऑसट्रेलिया दौरा रोहित शर्मा के लिए आखिरी वनडे दौरा हो सकता है। वह इसके बाद अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि आगामी 2027 वनडे विश्व कप की रणनीति में रोहित और कोहली की कोई जगह नहीं है।
हालांकि साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अगर इन दोनो खिलाड़ियों को 2027 विश्व कप में हिस्सा लेना है तो उन्हें साल के अंत में होने वाले महत्वपूर्ण घरेलू एक दिवसीय टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेना होगा।
Australia series may be the last for Rohit-Virat, no place in 2027 strategy. May have to play Vijay Hazare to remain in ODI, announcement may be possible.🚨
[Report by Abhishek Tripathi ]@abhishereporter pic.twitter.com/i4rkfBPx4d
— Vivek Kumar Mishra🇮🇳 (@vivek23mishra) August 10, 2025
यह भी पढ़ें: HEAD TO HEAD: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच किसका पलड़ा रहा हैं भारी, किसे मिली हैं ज्यादा हार
संन्यास की खबरों पर रोहित ने तोड़ी चुप्पी
वनडे से संन्यास की अटकलों के बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने वनडे भविष्य के बारे में बात की है। रोहित शर्मा ने कहा कि अभी उनका संन्यास का कोई प्लान नहीं है। वह चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अभी संन्यास ना लेने को लेकर आश्वस्त हैं।
रोहित शर्मा ने कहा कि वह वनडे क्रिकेट में आगे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को इस साल ही चैंपियंस ट्रॉफी जीताई है। रोहित आखिरी बार 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में वनडे मैच खेलते दिखे थे।
No plans of retirement 🇮🇳❌
Rohit Sharma on his ODI future after winning the Champions Trophy. 🏆 pic.twitter.com/v7TECn2Q5u
— CricXtasy (@CricXtasy) August 13, 2025
Rohit Sharma का वनडे करियर
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के वनडे प्रारूप में अब कुल 273 मैच खेले हैं जिसकी 265 पारियों में 48.76 की औसत से 11168 रन बनाए हैं। रोहित ने वनडे में 32 शतक और 58 अर्धशतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन के बदले RR ने CSK से इन 3 स्टार खिलाड़ियों को देने की करी मांग, नाम सुन फ्रेंचाइजी का भी निकला दम