Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

विराट कोहली से कितने गरीब हैं रोहित शर्मा, जानें दोनों बल्लेबाजों की टोटल नेटवर्थ और कमाई के सोर्स

Virat Kohli से कितने गरीब हैं रोहित शर्मा, जानें दोनों बल्लेबाजों की टोटल नेट वर्थ और कमाई के सोर्स

Virat Kohli vs Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज आए और उसमें विराट कोहली व रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। ये दोनों खिलाड़ी अब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल को छोड़ चुके हैं लेकिन वनडे में अभी भी खेल रहे हैं और इनका प्राइमरी गोल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप है।

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के बल्लेबाजी आंकड़ों में काफी अंतर है फिर भी इनके फैंस आपस में तुलना करते रहते हैं कि कौन बेहतर है। आज हम भी इनकी तुलना करने जा रहे हैं लेकिन यह तुलना बल्लेबाजी आंकड़ों की नहीं, बल्कि नेटवर्थ की है। हालांकि, उससे पहले इन दोनों के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर नजर डाल लेते हैं।

भारत के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के बल्लेबाजी आंकड़े

Virat Kohli से कितने गरीब हैं रोहित शर्मा, जानें दोनों बल्लेबाजों की टोटल नेट वर्थ और कमाई के सोर्स

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा दोनों ने ही अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए और इनके नाम कई जबरदस्त रिकॉर्ड भी हैं। अगर इनके व्यक्तिगत आंकड़ों की बात करें तो विराट ने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और तब से लेकर अब तक 559 मैचों में 52.73 की औसत से 28215 रन बना चुके हैं, जिसमें 85 शतक और 146 अर्धशतक हैं।  वहीं, बात करें रोहित शर्मा की तो उन्होंने विराट कोहली से एक साल पहले टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। रोहित ने अब एक 508 मैचों में 42.33 की औसत से 20109 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 50 शतक और 111 अर्धशतक देखने को मिले हैं।

ऐसे में आंकड़ों से साफ है कि विराट कोहली के आगे रोहित शर्मा काफी पीछे हैं। यह बात बल्लेबाजी आंकड़ों तक ही नहीं, बल्कि नेटवर्थ में भी लागू होती है, क्योंकि इनकी नेटवर्थ में 500 करोड़ से भी ज्यादा का अंतर है।

विराट कोहली (Virat Kohli) की नेटवर्थ और उनकी कमाई के स्रोत

क्रिकेटर्स में विराट कोहली (Virat Kohli) को कमाई के मामले में बेताज बादशाह माना जाता है और मौजूदा समय में उनकी नेटवर्थ सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के आसपास बताई जाती है। कुछ रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया गया है कि कोहली की नेटवर्थ इन दोनों दिग्गजों से भी ज्यादा है।

फिलहाल विराट की नेटवर्थ 1100 करोड़ के आसपास बताई जाती है। उनकी कमाई मुख्य रूप से बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट, सोशल मीडिया पेड पोस्ट, रेस्टोरेंट, स्पोर्ट्सवियर और कई सारे ब्रांड्स के एन्डॉर्स्मेंट से होती है। इसके अलावा कोहली ने कई जगह अपना पैसा निवेश भी किया हुआ है, जिससे उनको काफी मोटी रकम मिलती है। वहीं, विराट के पास कई आलीशान कारें भी हैं, जिनमें 3.22 करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी हुराकन शामिल है। उनके पास 3.51 करोड़ रुपये की पोर्श 911, 4.04 करोड़ रुपये की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, 3.80 करोड़ रुपये की बेंटले फ्लाइंग स्पर, ऑडी आर8 वी10 और ऑडी आर8 एलएमएक्स भी हैं।

रोहित शर्मा की नेटवर्थ और उनकी कमाई के स्रोत

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा की नेटवर्थ 250 करोड़ के आसपास ही बताई जाती है। रोहित की कमाई का मुख्य स्रोत बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल फीस, सोशल मीडिया पेड पोस्ट, ब्रांड्स एन्डॉर्स्मेंट और कुछ अन्य स्रोत भी हैं, जिसमें निवेश भी शामिल है। इसके अलावा रोहित को महंगी कारों का भी काफी शौक है। उनके कलेक्शन में 4.18 करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी उरुस, 1.50 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, मर्सिडीज जीएलएस 400 डी, 1.79 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू एम5 और 2.80 करोड़ रुपये की रेंज रोवर एचएसई एलडब्ल्यूबी है।

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा की नेटवर्थ की तुलना

जिस तरह से भारत के लिए बल्लेबाजी आंकड़ों में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के बीच काफी ज्यादा अंतर है। वहीं, अंतर हमें इन दोनों की नेटवर्थ में भी दिखाई देता है। विराट की नेटवर्थ रोहित के मुकाबले कम से 800 या 850 करोड़ रूपए ज्यादा मानी जा सकती है। इसकी बड़ी वजह यह भी है कि विराट को बीसीसीआई और आईपीएल के अलावा अन्य स्रोतों से अच्छी इनकम होती है, जिसके मामले में रोहित उतना आगे नहीं हैं।

FAQs

विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसकी नेटवर्थ ज्यादा है?
विराट कोहली
विराट कोहली से रोहित शर्मा नेटवर्थ में कितना पीछे हैं?
800 या 850 करोड़

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4,4…. 24 बॉल पर विस्फोटक अर्धशतक, वैभव सूर्यवंशी का अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रचंड फॉर्म जारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!