Rohit Sharma
Rohit Sharma

जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं तब से भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों की जगह तो लगभग पक्की हो गई है तो वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अब लगातार नजरअंदाज हो रहे हैं। इन दिनों भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एक खिलाड़ी को रोहित शर्मा और मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में लगातार मौके दिए जा रहे हैं। हालांकि इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है और इसी वजह से अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैसले के ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि, अब सही समय है जब रोहित के द्वारा लंबे समय से भारतीय टीम की प्लेइंग 11 से बाहर चल रहे दूसरे खिलाड़ी को मौका देना चाहिए।

इस खिलाड़ी को Rohit Sharma नहीं दे रहे हैं मौका

Rishabh Pant

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका नहीं दे रहे हैं। ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए चुना गया था और इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा किसी भी मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। ऋषभ के बारे में यह कहा जा रहा था कि, आखिरी मैच की प्लेइंग 11 में इन्हें मौका दिया जाएगा मगर मैनेजमेंट ने उस मुकाबले की प्लेइंग 11 में भी इन्हें शामिल नहीं किया गया है।

इस खिलाड़ी को दी जा रही है जगह

भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में इस समय विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल को मौका दिया जा रहा है। केएल राहुल सीरीज के दोनों ही मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे और इसी वजह से इन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से ड्रॉप करने की मांग भी उठाई जा रही थी। लेकिन मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें आखिरी मुकाबले के लिए भी प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था।

इस प्रकार के हैं पंत के आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी ऋषभ पंत के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 31 ओडीआई मैचों की 27 पारियों में 33.50 की औसत और 106.21 के स्ट्राइक रेट से 871 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – रोहित-कोहली नहीं बल्कि ये हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी, जो चैंपियंस ट्रॉफी में जीत सकते ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का अवार्ड

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...