Record of Most 100 in T20 Cricket: टी20 क्रिकेट की जब भी हम बात करते हैं तो हमें लगता है कि रोहित शर्मा सबसे बेहतरीन हैं, क्योंकि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पांच शतक जड़ रखे हैं, जो कि एक रिकॉर्ड भी है। हिटमैन रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ भारत की ओर से ही नहीं बल्कि ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं।
लेकिन ओवरऑल जब हम सिर्फ और सिर्फ टी20 क्रिकेट की बात करते हैं तो इसमें विराट कोहली किसी से पीछे नहीं हैं। विराट कोहली के नाम रोहित शर्मा से ज्यादा शतक दर्ज हैं। तो आइए आज के इस आर्टिकल के जरिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं।
T20 Cricket में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

विराट कोहली (Virat Kohli)
टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में इस समय विराट कोहली भारत की ओर से पहले स्थान पर हैं। वहीं ओवरऑल वह पांचवें स्थान पर हैं। विराट ने कुल 9 शतक जड़े हैं, जो कि उन्होंने 414 टी20 मैचों की 397 पारियों में जुड़े हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13543 रन भी आए हैं। कोहली ने कुल 105 अर्धशतक भी लगा रखा है और वो सबसे अधिक अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
नोट: रोहित शर्मा के नाम कुल 8 टी20 शतक दर्ज है और वो इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं।
रिली रोसो (Rilee Rossouw)
टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी रिली रोसो हैं, जिन्होंने कुल 9 शतक जड़े हैं। रिली रोसो ने 391 मैचों की 375 पारियों में यह कारनामा कर रखा है। इस दौरान उन्होंने 9705 रन बनाए हैं। रोसो ने 9 शतक के अलावा 55 अर्धशतक भी जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान हार्वे की हुई टीम में एंट्री, बतौर बॉलिंग कंसल्टेंट T20 World Cup के लिए आएंगे भारत
डेविड वॉर्नर (David Warner)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के 39 वर्षीय स्टार डेविड वॉर्नर भी टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हैं। वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। वॉर्नर ने कुल 10 शतक जड़ कर रखे हैं। उन्होंने यह कारनामा 432 मैचों की 431 पारियों में किया है। इस बीच उनके बल्ले से 14028 रन भी आए हैं। उन्होंने 10 शतकों के अलावा 115 अर्धशतक भी जड़ रखा है।
बाबर आजम (Babar Azam)
पाकिस्तानी स्टार बाबर आजम इस सूची में दूसरे स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं। बाबर आजम ने कुल 11 शतक जड़ रखे हैं। उन्होंने 337 मैचों की 326 पारियों में यह कारनामा किया है। उनके बल्ले से 11737 रन आए हैं। बाबर ने टी20 क्रिकेट में 97 अर्धशतक भी जड़ा है।
क्रिस गेल (Chris Gayle)
टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में इस समय सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है। यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम सबसे अधिक 22 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया में गेल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने 20 से ज्यादा टी20 शतक जड़ रखे हैं। उन्होंने यह कारनामा 463 मैचों की 455 पारियों में किया है और उनके बल्ले से 14562 रन आए हैं। इस बीच 45 नंबर जर्सी वाले इस दिग्गज ने 88 अर्धशतक भी जड़े हैं।