Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरु होने में अब केवल 11 दिनों का समय शेष रह गया है और इसी दौरान भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ी हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है। टूर्नामेंट से पहले खबरों के बाजार में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है।
रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी से खुद को ड्रॉप कर सकते हैं। वह अपने खराब प्रदर्शन के कारण टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं। क्या है पूरी खबर आईए जानते हैं-
क्या Champions Trophy से ड्रॉप होंगे Rohit Sharma?
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दैनिक जागरण के पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि, “अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड सीरीज के बचे हुए 2 मैच में प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी से खुद को ड्रॉप कर सकते हैं।”
बता दें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले काफी समय से रन बनाने में नाकाम हो रहे हैं। जिस कारण उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मैच में भी खुद को ड्रॉप किया था। अभी इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भी वह केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए।
So Rohit Sharma may opt out of Champions Trophy 🏆.
It’s over for him bhai abhi retirement ley lena pic.twitter.com/ughDLdokNV
— S. (@RealGoat_45) February 8, 2025
हार्दिक को मिल सकती है कप्तानी
पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी ने आगे कहा कि, “रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से ड्रॉप हो सकते हैं और उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।”
भले ही शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी के उपकप्तान हैं लेकिन उसके बावजूद मैनेजमेंट हार्दिक को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है। हार्दिक के पास आईसीसी टूर्नामेंट खेलने का अनुभव है। साथ ही हार्दिक ने पहले भी भारत के लिए कप्तानी की हुई है।
शुभमन गिल होंगे उपकप्तान
बात दें शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के उपकप्तान हैं। यह पहला मौका है जब शुभमन किसी आईसीसी टूर्नामेंट में उपकप्तानी कर रहे हैं। उपकप्तान होने के बाद भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी का कप्तान नहीं बनाया जा सकता है क्योंकि उनके पास अनुभव की कमी है। हालांकि बीसीसीआई उन्हें धीरे-धीरे लीडरशिप टीम में शामिल कर रही है।
यह भी पढें: IND vs ENG: इंग्लैंड में 2 तो भारत में 4 बड़े बदलाव, कटक ODI के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आई सामने