Rohit Sharma is out of Champions Trophy 2025! This stormy opener batsman will go to Dubai in his place

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को शुरू होने में अब थोड़ा ही समय बचा है लेकिन उसके पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते है.

रोहित के बाहर होने की स्थिति में अब ये तूफानी बल्लेबाज उनको चैंपियंस ट्रॉफी में रिप्लेस कर सकता है. रोहित शर्मा का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है और उनकी गैरमौजूदगी में ये खिलाड़ी कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल सकता है.

रन न आने पर Champions Trophy 2025 से ऑप्ट आउट कर सकते हैं रोहित

रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हो रहे बाहर! उनकी जगह दुबई जायेगा ये तूफानी ओपनर बल्लेबाज 1

दरअसल भारत के जाने माने खेल पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी ने एक यूट्यूब वीडियो के दौरान बताया है कि, “रोहित शर्मा की अगर इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो पारियों में रन नहीं आते है, तो वो चैंपियंस ट्रॉफी से ऑप्ट आउट कर सकते है. उन्होंने आगे कहा कि रोहित शर्मा अगर इंग्लैंड के खिलाफ इसी तरह से आउट होते है तो वो चैंपियंस ट्रॉफी में बाहर बैठ सकते है.

हार्दिक संभाल सकते हैं कप्तानी


अभिषेक ने आगे ये भी बताया कि, रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी कर सकते है. आपको बता दें, कि शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन उनके अनुसार गिल नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित की जगह कप्तानी कर सकते है. रोहित शर्मा इसके पहले भी टीम से ऑप्ट आउट कर चुके है.

बॉर्डर गावस्कर में रोहित ने किया था ऑप्ट आउट

आपको बता दें, कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच में खुद को बाहर कर लिया था. रोहित शर्मा पहले भारतीय कप्तान बने थे जिन्होंने किसी भी मैच से फिट होने के बाद भी ऑप्ट आउट किया था. रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है और वो अब एक ही तरह से कई बार आउट हो चुके है जिसकी वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी से भी ऑप्ट आउट कर सकते है.

अभिषेक शर्मा को मिल सकता हैं मौका

रोहित शर्मा अगर चैंपियंस ट्रॉफी से ऑप्ट आउट करते है तो उनकी जगह पर अभिषेक शर्मा को टीम में जगह दी जा सकती है. अभिषेक शर्मा ने हाल ही में टी20 में डेब्यू किया था और उसके बाद से अब तक उनको रोकना काफी मुश्किल लग रहा है. अभिषेक ने हाल ही में हुई इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शतक लगाया था और अब उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है.

Also Read: रोहित(कप्तान), हार्दिक, शार्दुल, रेड्डी, कोहली….. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स!