Rohit Sharma: 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के फाइनल मैच के लिए भारत की पूरी टीम तैयार है। इस मैच में रोहित एंड कंपनी कोई भी गलती नहीं करना चाहेंगे। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे।
साथ ही रोहित फाइनल के इस मैच में अपने एक हुकुम के इक्का को उतारेंगे जो उन्हें मैच में जीत दिलाने की पूरी क्षमता रखता है। उस खिलाड़ी ने अभी तक टूर्नामेंट में अपना एक भी मैच नहीं खेला है।
ये खिलाड़ी साबित होगा हुकुम का इक्का
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पूरी कोशिश रहेगी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल जीतने में कामयाब हो सके इसके लिए कप्तान अभी से ही अपनी रणनीति बना रहे होंगे। इस रणनीति के तहत वह अपने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को फाइनल के मैदान पर उतार सकते हैं। यानी अर्शदीप 9 मार्च को भारत की प्लेइंग का हिस्सा हो सकते हैं।
अर्शदीप ऐसे गेंदबाज हैं जोकि हर परिस्थिती में विकेट निकालने में सक्षम हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि उन्हें इस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन फाइनल में उन्हें यह अवसर दे सकते हैं।
अर्शदीप इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस!
बता दें भारत के स्टार ऑलराउंड हार्दिक पांड्या सेमीफाइनल मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से फैंस और टीम की चिंता बढ़ गई है। अगर हार्दिक फाइनल मैच तक ठीक नहीं होते हैं तो उनकी जगह प्लेइंग में अर्शदीप सिंह को जगह दी जा सकती है।
कुछ रहा अर्शदीप का क्रिकेट करियर
अगर अर्शदीप के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में कुल 72 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 9 वनडे और 63 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने क्रमशः 14 और 99 विकेट लिए हैं। बता दें अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 99 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बीच टीम इंडिया के नए हेड कोच का हुआ ऐलान, 744 विकेट लेने वाले को जिम्मेदारी