Rohit Sharma is resigning from the captaincy after the Champions Trophy! Coach Gambhir has found the new ODI captain of Team India

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को साल 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का परमानेंट कप्तान बनाया गया था और तब से वह टीम इंडिया को लीड कर रहे हैं।

लेकिन हाल ही में आई खबर के अनुसार वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तान पद से इस्तीफा दे देंगे और उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को अगला कप्तान बनाया जाएगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किस वजह से कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं और उनकी जगह किसे कप्तानी मिल सकती है।

कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं Rohit Sharma

Rohit Sharma

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र इस समय 37 साल है और वह अप्रैल के महीने में 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनका भारत के लिए ज्यादा समय तक खेल पाना मुश्किल है। इस वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी छोड़ सकते हैं, ताकि अगले कप्तान को 2027 वर्ल्ड कप तक तैयार होने का समय मिल सके।

यह खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

मीडिया रिपोर्ट्स के मिली जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तानी पद से हटने के बाद हार्दिक पांड्या को भारत का अगला कप्तान बनाया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर हार्दिक को कप्तान बनाना चाहते हैं। इस वजह से उन्हें अगला कप्तान बनाया जा सकता है। वैसे भी वह पहले भी टीम इंडिया को लीड कर चुके हैं और उनका कप्तानी का रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है।

कुछ ऐसा है हार्दिक पांड्या का कप्तानी रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या ने अब तक भारत को कुल 19 मैचों में लीड किया है और इस दौरान उसे 12 मैचों में जीत हासिल हुई है। हार्दिक की कप्तानी में इंडिया को महज 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से उनका विनिंग परसेंटेज 63.15 का है। इनकी कप्तानी में सिर्फ एक मैच टाई रहा है। हार्दिक ने भारत को 3 वनडे में लीड किया है और इस बीच उन्हें 2 मैचों में जीत मिली है। जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. बल्ले से भुवनेश्वर कुमार ने बरसाया कहर, ठोक तूफानी शतक, आलोचकों को दिया करारा जवाब