Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को जॉइन किया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एडिलेड टेस्ट मैच में टीम के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए महज 3 रन बनाए है. जिस कारण से अब रोहित शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर तरह- तरह की बातें हो रही है.

कुछ क्रिकेट समर्थक सोशल मीडिया पर यह दावा करते हुए नजर आ रहे है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया में अपनी जगह कायम करने के चक्कर में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेलने वाले इस ओपनर का करियर बर्बाद कर दिया है.

बतौर ओपनर रोहित शर्मा का प्रदर्शन हाल के समय में रहा है साधारण

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने घरेलू सीजन 2024-25 के दौरान टेस्ट मैच में खेले 5 मैचों की 10 पारियों में महज 133 रन ही बनाए है. इस दौरान रोहित शर्मा ने 10 पारियों में महज एक अर्धशतक जड़ा है. जिस कारण से रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में जगह को लेकर अब सोशल मीडिया पर तरह- तरह की बातें चल रही है कि रोहित को अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लेना चाहिए.

रोहित शर्मा ने अभिमन्यु ईश्वरन को नहीं दिया मौका

बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Eshwaran) को सेलेक्शन कमेटी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल किया है लेकिन उसके बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट मैच में ओपनर के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका न देकर केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दिया है. जिस कारण से ऐसा माना जाता है कि रोहित शर्मा ने अभिमन्यु ईश्वरन का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का सपना ही तोड़ने का फैसला कर लिया है.

घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन को माना जाता है दूसरा कोहली

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Eshwaran) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 101 मुकाबले खेले है. इन 101 मुकाबलो में अभिमन्यु ईश्वरन ने 48.87 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 7674 रन बनाए है. अभिमन्यु ईश्वरन ने इस फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 29 अर्धशतकीय और 27 शतकीय पारी खेली है. जिस कारण से अभिमन्यु ईश्वरन को कई भारतीय क्रिकेट समर्थक घरेलू क्रिकेट का कोहली मानते है.

यह भी पढ़े: रणजी खेलने लायक नहीं है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, लेकिन गौतम गंभीर की जिद्द में खेल रहा एडिलेड टेस्ट मैच